REET LEVEL-2: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नतीजे जारी, 25000 को मिलेंगी नौकरियां

Edited By pooja,Updated: 01 Aug, 2018 09:33 AM

reet level 2 result after hc orders

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2018 (REET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के नतीजे राजस्थान

राजस्थान : परीक्षा के नतीजे राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद  राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2018 (REET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें कोर्ट ने लेवल-2 परीक्षा के रिजल्ट पर लगे बैन को हटाया था।

कोर्ट ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था और बोर्ड ने उसी दिन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। नतीजे जारी होने के साथ भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और योग्य उम्मीदवारों की जल्द नियुक्ति दी जाएगी।

बता दें कि हाईकोर्ट में एक याचिका दायक की गई थी, जिसमें रीट की लेवल 2 की परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगाए गए थे। हालांकि अब कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने बोर्ड को रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने ने निर्देश दिए थे।


 गौरतलब है कि रीट लेवल 2 की परीक्षा फरवरी 2018 में हुई थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य में करीब 25,000 शिक्षा पदों पर नियुक्ति की जानी थी। हालांकि, नतीजे घोषित करने पर लगे बैन के बाद यह प्रक्रिया टल गई थी। 

ऐसे चेक करें रिजल्टः

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

 - उसके बाद होमपेज NEWS UPDATE पर जाएं।

- उसके बाद R.E.E.T। 2017 Result (Level-2) पर क्लिक करें।

- मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!