सरकारी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया को लेकर सड़क जाम

Edited By Sonia Goswami,Updated: 18 Sep, 2018 04:55 PM

road blocking of nomination process in government school

महानगर के दक्षिणी हिस्से के जादवपुर इलाके में मंगलवार की सुबह एक सरकारी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया के खिलाफ अभिभावकों ने सड़क जाम किया।  सरकार की तरफ से प्रायोजित 60 वर्ष पुराने जादवपुर विद्यापीठ ने हाल में एक बयान जारी कर बताया कि अगले शैक्षणिक...

कोलकाताः महानगर के दक्षिणी हिस्से के जादवपुर इलाके में मंगलवार की सुबह एक सरकारी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया के खिलाफ अभिभावकों ने सड़क जाम किया।  सरकार की तरफ से प्रायोजित 60 वर्ष पुराने जादवपुर विद्यापीठ ने हाल में एक बयान जारी कर बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा पांच में नामांकन के लिए लॉटरी व्यवस्था शुरू होगी। 

जादवपुर विद्यापीठ के परिसर में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों के सभी अभिभावकों ने आरोप लगाए कि नर्सरी सेक्शन में नामांकन के दौरान उन्हें नियमों से अवगत नहीं कराया गया।      उन्होंने दावा किया कि जादवपुर विद्यापीठ के अधिकारी अभी तक ‘किसलय’ प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सीधे तौर पर नामांकन देते थे।  एक अभिभावक अदिति साहा ने कहा कि उन्हें विश्वास दिलाया गया कि किसलय में नामांकन के दौरान उनके बच्चों को बारहवीं कक्षा तक शिक्षा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।     उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी जादवपुर विद्यापीठ के अधिकारी अब नयी व्यवस्था शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। यह अनुचित है।’’   अन्य अभिभावकों के साथ मिलकर साहा ने मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे से 11 बजकर 40 मिनट तक स्कूल के निर्णय के खिलाफ एस सी मलिक रोड को जाम किया।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!