अगले सप्ताह आ सकते हैं आरआरबी एएलपी व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के नतीजे

Edited By Sonia Goswami,Updated: 27 Oct, 2018 01:24 PM

rrb alp and technician recruitment exam results can come next week

आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के पहले चरण के सीबीटी का रिजल्ट  अगले सप्ताह जारी हो सकता है।

नई दिल्लीः आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के पहले चरण के सीबीटी का रिजल्ट  अगले सप्ताह जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 अक्टूबर के आस-पास घोषित किए जा सकते हैं। फर्स्ट स्टेज सीबीटी का रिजल्ट आने के बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को चुना जाएगा। 
पूरे देश में 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इन पदों पर भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी हुआ था। गौरतलब है कि ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) के करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की 66 हजार वैकेंसी है।

फरवरी में निकले नोटिफिकेशन में एएलपी व टेकनीशियन की 26,502 वैकेंसी थी। इसके बाद एएलपी और टेक्नीशियन की वैकेंसी 26,502 से बढ़ाकर 64371 कर दी गई। पहले कुल 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। अब एएलपी में 27795 और टेक्नीशियन में 36576 वैकेंसी हो गई हैं।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!