RRB ने जारी किया लिखित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट

Edited By Sonia Goswami,Updated: 21 Dec, 2018 04:27 PM

rrb released revised result of written examination

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है।

लखनऊः रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपने हर जोन की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, जहां से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के नतीजे 19 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने 20 दिसंबर रात को परीक्षा के नतीजे जारी कर उम्मीदवारों का इंतजार खत्म किया।

बोर्ड ने सभी वेबसाइट पर पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक लिस्ट जारी की है। इस पीडीएफ में रोल नंबर के साथ आगे की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है। अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

वहीं इससे पहले आरआरबी ने पहले चरण की  ग्रुप 'सी' असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन का रिजल्ट 2 नवंबर को जारी कर दिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट निकालने का फैसला किया।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- उसके बाद वेबसाइट पर "RRB Group C ALP, Technician Revised Result 2018" से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

- उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट होगी।

गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हुआ था और इसमें 36,47,541 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये परीक्षा 440 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। बता दें, दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए 5,88,605 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!