82 लाख विद्यार्थियों को 344 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति वितरित

Edited By Sonia Goswami,Updated: 28 Aug, 2018 12:32 PM

scholarship of rs 344 cr distributed to 82 lakh students last session

मध्यप्रदेश में पिछले शिक्षा सत्र में समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले करीब 82 लाख विद्यार्थियों को 344 करोड़ रुपए छात्रवृत्ति वितरित की गई है। यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों...

भोपालः मध्यप्रदेश में पिछले शिक्षा सत्र में समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले करीब 82 लाख विद्यार्थियों को 344 करोड़ रुपए छात्रवृत्ति वितरित की गई है। यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन जमा करवाई है। 

PunjabKesari
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को सरकार के 8 विभागों की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति मंजूर और वितरण करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। मिशन वन क्लिक के माध्यम से पिछले शिक्षा सत्र में करीब 50 लाख विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ छात्रवृत्ति की राशि उनके खातों में वितरित की। पोर्टल पर उपलब्ध डाटाबेस का उपयोग कर छात्रवृत्ति के साथ साथ साईकिल वितरण, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटॉप और गणवेश वितरण योजनाओं की राशि भी विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है।  
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!