mahakumb

यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, जानें वजह

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Dec, 2024 07:13 PM

schools will remain closed tomorrow in this district of up

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को अचानक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह कदम महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर उठाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को जिले में ट्रैक दोहरीकरण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को अचानक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह कदम महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर उठाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को जिले में ट्रैक दोहरीकरण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इसी कारण जिले में कुछ प्रमुख मार्गों में बदलाव किए गए हैं, और ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

जिला प्रशासन का आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पीएम मोदी के आगमन और ट्रैफिक डायवर्जन के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी बोर्ड़ स्कूलों में 13 दिसंबर को ऑफलाइन शिक्षण कार्य नहीं होगा। हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी। यह आदेश सभी स्कूलों के लिए लागू होगा।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी क्यों आ रहे हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज और वाराणसी के बीच ट्रैक दोहरीकरण कार्य और कड़ी गंगा रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस दोहरीकरण के बाद प्रयागराज और वाराणसी के बीच ट्रेनों की औसत गति 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, इसलिए रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए इन परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा कर रहा है।

महाकुंभ 2025 की तैयारियां
महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं और पीएम मोदी के इस दौरे को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके माध्यम से रेलवे की तैयारियों को मजबूती मिलेगी, और महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!