शायद ही आपने ऐसा देखा होगा कि दूसरी कटऑफ...
नई दिल्ली: शायद ही आपने ऐसा देखा होगा कि दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी की गई हो और वो पहली कटऑफ से ज्यादा फीसदी अंक की निकली गई हो। ऐसा ही कुछ मामला जामिया के बीएड प्रवेश परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में देखने को मिला है। जामिया ने बीएड प्रवेश परीक्षा के पहली कटऑफ लिस्ट 24 जुलाई को जारी की थी। उसके बाद 7 अगस्त को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी की गई है जिसमें पहली कटऑफ में हिन्दी विषय के सामान्य वर्ग के लिए 92.25 फीसदी अंक होने चाहिए थे। वहीं दूसरी कटऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग के लिए 98.75 फीसदी अंक तय किए गए हैं।

ऐसे ही मुस्लिम माइनॉरिटी के लिए पहली लिस्ट में 86.50 फीसदी अंक जारी की किए तो वहीं दूसरी लिस्ट में 92.00 फीसदी अंक तय किए गए हैं। वहीं माइनॉरिटी ओबीसी/ एसटी के लिए पहली लिस्ट में 84.00 फीसदी अंक जारी किए गए थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 87.25 फीसदी अंक जारी किए गए हैं। ऐसे में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि पहली कटऑफ आने के बाद हम दूसरे कटऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस लिस्ट में पहले आई कटऑफ लिस्ट से ज्यादा फीसदी अंकों की मांग की गई है। यह देखकर छात्र काफी परेशान हैं। बता दें कि यह लिस्ट रात 10 बजे डाली गई थी। जिसके बाद छात्र वीरवार सुबह लिस्ट देखकर काफी परेशान हो गए।
CGBSE 10th, 12th Results 2019: जारी हुआ सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक
NEXT STORY