KMV कालेज की स्कवैश रैकेट टीम ने यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जीती

Edited By Sonia Goswami,Updated: 01 Oct, 2018 03:09 PM

squash racquet team of kmv college won the university championship

के.एम.वी. कालेज  शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को खेलों के लिए भी उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाता है ताकि छात्राएं खेलों में भी आगे बढ़ सकें। इसी परंपरा के अनुरूप कालेज की स्कवैश रैकेट टीम ने यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जीत कर के.एम.वी. का गौरव बढ़ाया।

जालंधरः के.एम.वी. कालेज  शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को खेलों के लिए भी उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाता है ताकि छात्राएं खेलों में भी आगे बढ़ सकें। इसी परंपरा के अनुरूप कालेज की स्कवैश रैकेट टीम ने यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जीत कर के.एम.वी. का गौरव बढ़ाया। 

गौरतलब हो कि के.एम.वी. की स्कवैश रैकेट टीम लगातार 5 सालों से इंटर कालेज स्कवैश रैकेट चैंपियनशिप जीत रही है। इस टीम की मैंबर सिमरनजीत, रिचा, एवं मनजीत को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए भी चयनित किया गया है। 

इस अवसर पर प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने टीम को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके लगातार उसे प्राप्त करने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए। उन्होंने कालेज के फिकिाकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्षा श्रीमति आशू  बजाज, देवेंदर सिंह और सुश्री रमनजीत कौर
द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!