विद्यार्थी शैक्षणिक भारत भ्रमण पर रवाना

Edited By pooja,Updated: 06 Mar, 2019 02:34 PM

student goes on academic tour

मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने आज राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग

भोपाल: मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने आज राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षणिक भारत भ्रमण के लिए रवाना किया।  

 घनघोरिया ने हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से आरंभ विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यात्रा में अनुसूचित जाति वर्ग के 102 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 210 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य शासन ने हाई-स्कूल में अपने-अपने वर्ग में जिला स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नेतृत्व विकास शिविर में सहभागिता के साथ-साथ उन्हें शैक्षणिक भारत भ्रमण कराने का निर्णय लिया था। इसके परिपालन में छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेन से रवाना किया गया है। भारत भ्रमण पर रवाना छात्र-छात्राएँ भोपाल से दिल्ली जायेंगे, जहाँ इन्हें राष्ट्रपति भवन, संसद भवन सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। दिल्ली से यह दल आगरा प्रस्थान करेगा, जहाँ विद्यार्थी विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों से रू-ब-रू होंगे। विशेष ट्रेन 9 मार्च को भोपाल लौटेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!