दिल्ली में नाव से नदी पार कर स्कूल जाते हैं छात्र

Edited By pooja,Updated: 07 Sep, 2018 03:20 PM

students going to school crossing the river by boat in delhi

आज भी कई स्टूडेंस ऐसे है जिन्हें स्कूल जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास बसे इलाके का किस्सा बताने जा रहे हैं

नई दिल्ली : आज भी कई स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्हें स्कूल जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास बसे इलाके का किस्सा बताने जा रहे हैं जहां बच्चों को नाव से नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है। दिल्ली के चिल्ला गांव के करीब 50 बच्चों को स्कूल जाने के लिए सुबह 5 बजे उठना पड़ता है।

 

 एक छात्रा पूजा ने बताया, 'हम सुबह 5:00 बजे उठते हैं और नाव में बैठकर स्कूल के लिए निकल जाते हैं। फिर नाव से उतरकर 1 घंटा पैदल चलकर मयूर विहार के स्कूल तक जाना पड़ता है।' एक ही दिल्ली में इतना विरोधाभास भी हो सकता है। इसे इन बच्चों के संघर्ष से समझा जा सकता है। नीचे इन बच्चों की नाव डगमग-डगमग चलती है तो ऊपर दिल्ली-नोएडा-दिल्ली यानी डीएनडी फ्लाईओवर पर कारें रफ्तार भर रही होती हैं। विकास का विज्ञापन डीएनडी पर चस्पा हो रहा होता है तो नीचे पिछड़ेपन और मुसीबत पर पर्दा डालने की रोज की जद्दोजहद लगी रहती है।

PunjabKesari

 
नेशनल टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्चे दोपहर में घर लौटते हैं, लेकिन फिर ट्यूशन के लिए इन्हें इसी नाव का सहारा लेना पड़ता है। बच्चों को ट्यूशन के लिए दोपहर में करीब 3 बजे फिर निकलना पड़ता है। नाव फिर एक बार बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। सुमित ने बताया कि वह पढ़-लिखकर फौजी बनना वहीं सोनू को पुलिस बनना है।

 

सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं। दोपहर 2:30 बजे तक अपने घर आते हैं और फिर तीन बजे ट्यूशन के लिए निकल जाते हैं। यमुना किनारे रहने वाले ये बच्चे ट्यूशन के लिए एक एनजीओ की ओर से संचालित ज्ञान शक्ति विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। ट्यूशन पढ़ाने वालीं टीचर गीता बताती हैं कि बच्चे बहुत मेहनती और प्रतिभावान हैं, जो नाव से आते-जाते हैं।

 

एक बच्चे के अभिभावक कहते हैं, 'जब वोट पड़ते हैं तो नेता हमारे घरों से हमें गाड़ियों में बिठाकर पोलिंग स्टेशन तक लेकर जाते हैं। मगर कभी भी हमारे बच्चों की सुध लेने नहीं आते। हमारे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं। कभी-कभी तो नाव पलटने का भी खतरा मंडराता रहता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!