छात्रावास की बढ़ी फीस के विरोध में छात्राएं करेंगी प्रदर्शन

Edited By pooja,Updated: 10 Nov, 2018 01:17 PM

students will protest against increased fee for hostel

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर छात्राएं सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार जामिया हॉस्टल की फीस को लेकर छात्राओं में रोष पैदा हुआ है।

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर छात्राएं सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार जामिया हॉस्टल की फीस को लेकर छात्राओं में रोष पैदा हुआ है। दरअसल, जामिया प्रशासन ने महिला छात्रवास की फीस को 80 रुपए से बढ़ाकर 140 और 144 रुपए का सर्कुलर आया है। इसको लेकर छात्राओं ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर को पत्र भी लिखा है। लेकिन कोई सकारात्मक रवैया नहीं  मिलने के बाद छात्राओं ने 14 नवम्बर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। छात्राओं का कहना है कि सर्कुलर के अनुसार ओल्ड हॉस्टल, बेगम हजरत महल और जे एंड के हॉस्टल की छात्राओं से 140 रुपए प्रतिदिन और बीएचएम व जे एंड के हॉस्टल के लिए 144  रुपए प्रतिदिन देने होंगे।अचानक 80 रुपये से बढ़ाकर इतनी हॉस्टल फीस की गई है। बिना हमें कोई नोटिस दिए मनमाने ढंग से फीस बढ़ा दी गई है। प्रशासन लगातार इस तरह की मनमानी छात्राओं पर थोप रहा है। 

गौरतलब है कि इस बार कई छात्राओं को छात्रावास में आवंटन नहीं हुआ था। इसकी वजह से पहले वर्ष की छात्राओं को लगभग चार महीने  तक ओएसएस और बीएचएस हॉस्टल में अतिथि शुल्क देना पड़ा था। एक छात्रा ने बताया कि पहले ही हमें हॉस्टल देरी से आवंटन किया गया है। ऐसे में हम 132 रुपए और 200 रुपए प्रतिदिन देकर रह रहे थे, और अब हॉस्टल मिला भी है, तो उसकी फीस बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर प्रशासन को पत्र भी लिखा था। लेनिक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। अब हमे निर्णय लिया हैकि हम बुधवार को हॉस्टल फीस वापस लेने की मांग को लेकर मार्च निकालेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!