इन तरीकों से पाए बैंकिंग की परीक्षा में सफलता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jul, 2017 07:30 PM

success in the examination of banking in these approaches

बैंकिंग करियर युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय और ...

नई दिल्ली : बैंकिंग करियर युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय और आकर्षक करियर्स में से है। भारतीय रिजर्व बैंक तथा सरकार द्वारा वित्तीय सेवाओं के विस्तार के प्रयास के चलते बैंकिंग सेक्टर में जॉब के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते इन बैंकों को बड़ी तादाद में नई भर्तियां करने की जरूरत पड़ने वाली है। अवसर होने के बावजूद इस परीक्षा के लिए कठिन चुनौती मिलना तय है। परीक्षा में बैठने वाले 100 अभ्‍यर्थियों में से मात्र 2 प्रतिशत ही इसे पास कर पाते हैं। बैंक परीक्षा का सबसे कड़ा दौर एलीमिनेशन राउंड ही होता है, जिसमें एप्‍टीट्यूड टैस्‍ट लिया जाता है। इसे मात्र पांच से दस प्रतिशत छात्र ही पास हो पाते हैं।आइए जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इस परीक्षा में सफलता पा सकते है। 

रणनीति बनाएं 
इस परीक्षा में होने वाली बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी तैयारी की रणनीति बड़ी सूझबूझ के साथ बनाना जरूरी है। सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें सबसे पहली बात तो यह कि आपको परीक्षा के सिलेबस तथाऑनलाइन एग्जाम पैटर्न की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। ध्यान रहे, इस परीक्षा के हर खंड में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होता है।

अपना स्टडी प्लान बनाएं
किसी भी परीक्षा को क्रैक करने में टाइम मैनेजमेंट की बड़ी भूमिका होती है। अपने लिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें। अपनी पढ़ाई विषयवार करें। एक समय पर एक विषय लें और उसके अधिक से अधिक प्रश्न हल करने का प्रयास करें। निश्चित अंतराल के बाद रिविजन जरूर करें।

पढ़ने की आदत डालें
पढ़ने की आदत डालने से आपको कॉम्प्रिहेंशन और पूरे इंग्लिश सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। रोजाना अखबार पढ़ने का नियम बना लें। इससे जनरल अवेयरनेस की तैयारी काफी हद तक आसान हो जाएगी।

मॉक टेस्ट देते रहें
परीक्षा की तैयारी का एक अहम हिस्सा है सेल्फ असाइनमेंट और मॉक टेस्ट। निश्चित समय-सीमा में मॉक टेस्ट देने के लिए आप स्टॉप वॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और स्पीड भी। कोशिश करें कि प्रतिदिन 2 मॉक टेस्ट या प्रोडक्टस पेपर हल करें। क्वांटेटिव एनालिसिस और रीजिंनग के लिए तो इस तरह का नियमित अभ्यास बहुत ही जरूरी है। जीके व कम्प्यूटर सेक्शन की उपेक्षा न करें ये दोनों खंड कम समय लेते हैं और इनमें आप आसानी से स्कोर कर सकते हैं।

ग्रुप स्टडी 
अकेले पढ़ने के बजाय ग्रुप बनाकर पढ़ना अधिक फायदा करता है। आपकी ही तरह बैंकिंग परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों का ग्रुप बनाएं और साथ बैठकर तैयारी करें। हां, ग्रुप में 3 या 4 से अधिक लोग न हों। साथ पढ़ने से नई मेथड्स व शॉर्ट ट्रिक्स सीखने में मदद मिलती है।अपने कॉन्सेप्ट को क्लियर करके चलें।

सेट की प्रैक्टिस में ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट कट्स, ट्रिक्स का इस्तेमाल करें और उन्हें याद भी रखें।

ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए कंप्यूटर पर अपने हाथों को सेट करना सीखें, ताकि आपकी स्पीड अच्छी हो जाए।

सवाल को देखकर यह परखना सीखें कि इसमें कितना समय लगने वाला है। ऐसा करने से आपको एग्जाम के समय सवालों को हल करने में परेशानी नहीं होगी।

लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा।इंटरव्यू देने से पहले अगर आप मॉक इंटरव्यू किसी कोचिंग से कर लें तो इसका फायदा मिलेगा। इंटरव्यू में अपने शहर और ग्रेजुएशन के विषय से संबंधित बेसिक सवालों के जवाब सीधे देने के लिए तैयार रहें, क्योंकि ज्यादातर सवाल इन्हीं क्षेत्रों से किए जाते हैं।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!