परीक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप! फर्स्ट डिवीजन से हुई पास

Edited By pooja,Updated: 20 Feb, 2019 02:06 PM

sunny leone did top exam pass from first division

सनी लियोनी का नाम सूनते ही शायद आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन खबर है कि बिहार में जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सनी लियोनी ने टॉप किया है।

नई दिल्ली:  सनी लियोनी का नाम सूनते ही शायद आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन खबर है कि बिहार में जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सनी लियोनी ने टॉप किया है। लेकिन यह  सनी लियोनी बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रैस नहीं बल्कि  बिहार पब्लिक हेल्थ इंजनीयरिंग डिपार्टमेंट (PHED) में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पहला स्थान हासिल करने वाली उम्मीदवार का नाम सनी लियोनी है।

PunjabKesari

 

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। मेरिट लिस्ट के अनुसार, सनी लियोनी ने 98.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कोर कार्ड के अनुसार, सनी लियोनी ने 73.50 एजुकेशन पॉइंट, 25.00 एक्सपीरियंस पॉइंट हासिल किए हैं। परीक्षा में बैठी सनी लियोनी के पिता का नाम लियोना लियोनी है और उनकी एप्लिकेशन आईडी JEC/0031211 है।

PunjabKesari

 

परीक्षा में टॉपर रही सनी लियोनी अभी 27 साल की हैं। इतना ही नहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जिसने टॉप किया है, उसका नाम bvcxzbnnb है और उनके पिता का नाम mggvghhnnnn है। लिस्ट के अनुसार bvcxzbnnb ने 92.89 अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि वेबसाइट पर जारी की गई मेरिट लिस्ट में 1000 नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग ने सिविल इंजीनियर के कुल 214 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसकी मेरिट लिस्ट फरवरी को जारी की गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!