साढ़े छह लाख स्कूलों ने लिया  स्वच्छता पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग

Edited By bharti,Updated: 18 Sep, 2018 06:46 PM

swachh vidyalaya puraskar competition school students prakash javadekar mhrd

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि देश के साढ़े छह लाख स्कूलों का स्वच्छता पुरस्कार...

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि देश के साढ़े छह लाख स्कूलों का स्वच्छता पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेना इस बात का सबूत है कि देश में स्वच्छता एक जनांदोलन बन गया है। जावडेकर ने मंगलवार को यहाँ 52 स्कूलों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करते हुए यह बात कही। उन्होंने देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के दौरान इन स्कूलों को ये पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार में प्रत्येक स्कूल को एक प्रमाण पत्र के अलावा पचास हकाार रुपये भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में लाल किले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी तो किसी ने सोचा नहीं था कि एक साल के भीतर साढ़े चार लाख स्कूलों में शौचालय बन जायंगे और स्वच्छता एक जन आन्दोलन बन जायेगा। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर न केवल साढ़े चार लाख शौचालय बन गए बल्कि ढाई लाख स्कूलों ने स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लिया। यह देखकर तो मैं दंग रह गया अब इस वर्ष तो साढ़े छह लाख स्कूलों ने इसमें भाग लिया है। पहले किसी ने भी यह सोचा नहीं था सरकारी स्कूल ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ती गयी और निजी स्कूलों के लिए भी यह प्रतियोगिता खोल दी गयी और सरकारी के साथ साथ निजी स्कूलों ने भी भाग लेना यह बताता है कि लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है और यह जनांदोलन बन गया है।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत और संस्कार है। स्वच्छ लोग दूसरों को भी स्वच्छ रहना सिखाते हैं। इस अभियान से न केवल लोगों की मानसिकता एवं स्वभाव में परिवर्तन आया है बल्कि देश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता से डायरिया जैसे रोगों में काफी कमी आयी है तथा ड्राप आउट में भी कमी आयी है। 

PunjabKesari

इन स्कूलों को मिला सम्मान
राष्ट्रीय सुरक्षा रैंकिंग में पहला स्थान पुड्डुचेरी के ग्रामीण इलाके के सरकारी प्राइमरी स्कूल जीपीएस कूनीचेनपट्टू को मिला जबकि दूसरा स्थान तमिलनाडु के करूर के शहरी इलाके के सरकारी हाई स्कूल चेेल्लनडिपल्लयम को और तीसरा स्थान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के ग्रामीण इलाके के सरकारी प्राइमरी स्कूल को मिला।  राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त स्कूल में 37 ग्रामीण स्तर और 15 शहरी इलाके के स्कूल हैं। 52 स्कूलों में से 45 स्कूल सरकारी हैं जबकि 7 निजी स्कूल हैं। सरकार और निजी स्कूलों में 24 प्राथमिक और 28 स्कूल सेकेंडरी स्कूल हैं। सरकार स्कूल में से पांच कस्तूरबा बालिका विद्यालय और दो नवोदय विद्यालय भी शामिल हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!