उप्र में ‘केजी टू पीजी’पाठ्यक्रमों में हो सकते हैं बदलाव : दिनेश शर्मा

Edited By Sonia Goswami,Updated: 26 Nov, 2018 08:13 AM

syllabus from kg to pg can change in up deputy cm

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा ने राज्य की शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव के संकेत देते हुए रविवार को यहां कहा कि ‘केजी टू पीजी’ के पाठ्यक्रमों को समय की मांग के अनुरूप बनाया जाएग ताकि विद्यार्थियों को पढ़ते-पढ़ते रोजगार का सुनहरा...

वाराणसीःउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा ने राज्य की शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव के संकेत देते हुए रविवार को यहां कहा कि ‘केजी टू पीजी’ के पाठ्यक्रमों को समय की मांग के अनुरूप बनाया जाएग ताकि विद्यार्थियों को पढ़ते-पढ़ते रोजगार का सुनहरा अवसर मिल सके।  

 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल के कुलपतियों एवं वाराणसी मंडल के माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद श्री शर्मा ने संवाददताओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की व्यवस्था करना उनकी सरकार का लक्ष्य है। सरकार दोनों मोर्चें पर निर्धारित लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। 

सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ‘शोध पीठ’ की स्थापना कर दी गई है। पढ़ाई पूरी करने के बाद नौजवानों को आसानी से रोजगार मिल सके, इसके लिए एक विश्वविद्यालय में ‘रोजगार सृजन पीठ’ की स्थापना की गई है तथा आने वाले समय में सभी विश्वविद्यालयों में ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी।  डॉ0 शर्मा ने कहा प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्रणाली में बदलाव के लिए शिक्षा विभाग एक ‘विजन डक्यूमेंट’ तैयार करवा रहा है, जिसे सरकार जल्दी ही सबके समाने लाएगी तथा आवश्यकता पड़ी तो उसी के अनुसार पाठ्क्रमों में बदलाव किये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘केजी टू पीजी’ तक की शिक्षा प्रणाली में आवश्यकता अनुसार बदलावा किये जा सकते हैं।’’  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!