अध्यापक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 22 Oct, 2018 11:51 AM

teacher recruitment 30751 candidates apply for re evaluation online

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

नई दिल्लीः 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से अभ्यर्थियों को 11 से 20 अक्तूबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था।

PunjabKesari

ये अभ्यर्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने 5 अक्तूबर को जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आश्वस्त किया था कि जो अभ्यर्थी चाहेंगे, उनकी कॉपियों का नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन करवाया जाएगा। वैसे विभागीय सूत्रों की मानें तो पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई 18 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी (UPTET 2018) के बाद ही होगी।

PunjabKesari

68500 शिक्षक भर्ती की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन UPTET 2018 के बाद
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस समय पूरी तरह से टीईटी और बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं दिख रहा। शासन से भी विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि 30751 अभ्यर्थियों की कॉपी जांचने में 10 दिन का समय लगेगा।
 
पुनर्मूल्यांकन का यह एकमात्र अंतिम अवसर है एवं घोषित परिणाम के विरुद्ध अभ्यर्थी की ओर से किसी प्रकार का दावा या पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा। परीक्षा में गड़बड़ी से अब तक तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी और उप रजिस्ट्रार प्रेम चन्द्र कुशवाहा को निलंबित किया जा चुका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!