केरल बाल अधिकार आयोग का निर्देश, शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द से संबोधन किया जाए

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Jan, 2023 09:01 PM

teachers should be addressed  teacher  instead of  sir  or  madam

केरल बाल अधिकार आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूली शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द से ही संबोधित किया जाना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क: केरल बाल अधिकार आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूली शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द से ही संबोधित किया जाना चाहिए। केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (केएससीपीसीआर) ने हाल में एक आदेश में कहा कि ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द लैंगिक पूर्वाग्रह नहीं रखता।

आयोग के अध्यक्ष केवी मनोज कुमार और सदस्य सी विजयकुमार की पीठ ने बुधवार को सामान्य शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि राज्य में सभी स्कूलों में ‘शिक्षक' संबोधन का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये जाएं। लिंग के अनुसार शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' संबोधित करने से होने वाले भेदभाव को खत्म करने के मकसद से एक व्यक्ति ने याचिका दाखिल की थी, जिस पर विचार करते हुए आयोग ने निर्देश दिया। भाषा वैभव पवनेश

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!