IGNOU December TEE 2020: टर्म-एंड एग्जाम 8 फरवरी से शुरू,  6 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Feb, 2021 04:35 PM

term and exam starts from 8 february

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) दिसंबर टर्म-एंड (टीईई) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। टर्म-एंड परीक्षा 8 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। करीब 6,90,668 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

एजुकेशन डेस्क: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) दिसंबर टर्म-एंड (टीईई) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। टर्म-एंड परीक्षा 8 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। करीब 6,90,668 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इग्नू की यह परीक्षा 837 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें से जेल कैदियों के लिए 104 केंद्र और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 19 विदेशी केंद्र शामिल है।  

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्र बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में भाग ले सकते हैं। नोटिस में बताया गया है कि, 'परीक्षा केंद्रों को आदेश दिया गया है कि जिन छात्रों के पास हॉल टिकट नहीं है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। केवल छात्र का नाम केंद्र की परीक्षार्थियों की सूचि में होना चाहिए। इसके अलावा एडमिट कार्ड कार्ड इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जाए। वहीं, छात्र के पास एग्जाम सेंटर में वैलिड आईडी कार्ड होना चाहिए। छात्रों के पास किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!