IAS की कमी से जूझ रहा देश, बिहार में सबसे ज्यादा रिक्त पद

Edited By ,Updated: 24 Mar, 2017 11:41 AM

the country facing the shortage of ias  the most vacant post in bihar

देश में करीब 1470 IAS ऑफिसर्स की कमी है। केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक सभा...

नई दिल्ली : देश में करीब 1470 IAS ऑफिसर्स की कमी है। केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक सभा  में  बताया कि IAS अधिकारियों के साथ ही करीब 900 IPS भी देश को चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में आधिकारिक तौर पर 6,396 प्रशासनिक अधिकारी चाहिए।जबकि मौजूदा तैनाती 4,926 अफसरों की है। मौजूदा समय में देश में 4,926 आईएएस अधिकारी हैं जबकि कुल स्वीकृत संख्या 6,396 है।'

किस राज्य में कितने आईएएस अधिकारियों के पद खाली है, इस संबंध में उन्होंने लिखित जवाब के माध्यम से जानकारी दी। बिहार में सर्वाधिक 128 पद खाली हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश में 117 और पश्चिम बंगाल में 101 पद खाली हैं।

इसी तरह से देश में आईपीएस ऑफिसर्स के 908 पद खाली हैं। कुल मंजूर संख्या 4,802 है जबकि कमोबेश 3,894 आईपीएस ऑफिसर्स सेवा दे रहे हैं।

आईपीएस ऑफिसर्स की कमी की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 114 पद खाली हैं और उसके बाद पश्चिम बंगाल में 88, ओडिशा में 79 और कर्नाटक में 72 पद खाली हैं। बिहार में आईपीएस ऑफिसर्स के 43 पद खाली हैं, वहां कुल मंजूर पद 231 हैं।

देश में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) के पद भी खाली हैं। देश में 560 आईएफएस अधिकारियों के पद खाली हैं। उनके मंजूर पदों की संख्या 3,157 है जबकि देश में कुल 2,597 आईएफएस ऑफिसर्स हैं।

आईफएस अधिकारियों के सर्वाधिक 46 पद महाराष्ट्र में खाली हैं, उसके बाद मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 45-45 पद खाली हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!