इन नौकरियों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, नहीं पड़ेगी किसी डिग्री की जरुरत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Feb, 2018 11:56 AM

these jobs get the most salaries no need of a degree

हम में  ज्यादातर लोग पढ़ाई के बाद जल्द से जल्द जॉब ढूढ़ना चाहते है ताकि जल्द से जल्द पैसा कमा सकें। अक्सर स्टूडेंट्स...

नई दिल्ली : हम में  ज्यादातर लोग पढ़ाई के बाद जल्द से जल्द जॉब ढूढ़ना चाहते है ताकि जल्द से जल्द पैसा कमा सकें। अक्सर स्टूडेंट्स को लगता है कि अच्छे वेतन वाली नौकरियां पाने के लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है । अच्छी सैलरी वाली जॉब के लिए अच्छी जगह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की होती है। लेकिन, देश में सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी के कारण छात्रों को निजी संस्थानों का रुख करना पड़ता है। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और आप अच्छे वेतन वाली नौकरी पाना चाहते है तो आइए जानते है कुछ एेसी नौकरियों के बारे में जिनके लिए आपको बैचलर डिग्री करने की जरूरत नहीं पड़ती औऱ सैलरी भी अच्छी मिलती है। 

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का काम हवाई जहाज के आवागमन को सीधे मॉनिटर करना है। हवाई जहाजों को उड़ानों के दौरान हवाई मार्गों के बारे में निर्देशित करना ही इनकी अहम भूमिका होती है। ये सबसे ऊंची सैलेरी वाली ऐसी नौकरी है जिसके लिए बैचलर डिग्री की अनिवार्यता नहीं है।  

सालाना औसत सैलरी - 122,530 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 11,400
जॉब ट्रेनिंग - लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की जरूरत

रेडिएशन थेरेपिस्ट
इनका काम रेडिएशन संबंधी उपकरणों की जांच करना, इलाज के प्रति मरीजों की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करना और इनके दस्तावेज तैयार करना है।

सालाना औसत सैलरी - 77,560 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 8400
जॉब ट्रेनिंग - कोई जरूरत नहीं

लिफ्ट इंस्टॉलर और मरम्मत करने वाले
इनका काम इलेक्ट्रिक या हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैसेंजर लिफ्ट, स्वाचालित सीढ़ियों और अन्य सभी तरह के एलिवेटरों को एसेंबल करना, इंस्टॉल करना और मरम्मत व मेंटेनेंस करना है। 

सालाना औसत सैलरी - 76,650 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 8,000
जॉब ट्रेनिंग - प्रशिक्षण की जरूरत

न्यूक्लियर रिएक्टर ऑपरेटर
इनका काम न्यूक्लियर रिएक्टर को ऑपरेट और कंट्रोल करना है। कंट्रोल सिस्टम और उपकरणों को ऑपरेट व मॉनिटर करना और डाटा रिकॉर्ड करना इनका अहम कार्य होता है। इसके साथ ही इमरजेंसी प्रक्रियाओं का कार्यान्वयन करना भी इन्हीं का काम होता है। 

सालाना औसत सैलरी- 74,990 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता- हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक) 2,300
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

कॉमर्शियल पायलट
इनका काम फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट को उड़ाना और नेविगेट करना है। इसके अलावा एयर कैरियर रूट व हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए भी बड़ी संख्या में कमर्शियल पायलट की जरूरत होगी। इसके लिए कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

सालाना औसत सैलरी- 73,280 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 14,400
जॉब ट्रेनिंग- कुछ समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

पावर डिस्ट्रीब्यूटर एंड डिस्पैचर
इनका काम ऊर्जा या स्टीम को संयोजित करना, नियंत्रित करना और गंतव्य तक वितरण करना है। 

सालाना औसत सैलरी- 71,690 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 3,600
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

गेमिंग मैनेजर
गेमिंग मैनेजर का कसिनो में गेमिंग ऑपरेशन की प्लानिंग करना, उनका संचालन करवाना और उनका संयोजन करना है। 

सालाना औसत सैलरी : 65,220 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 1400
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

ट्रांसपोर्टेशन इंस्पेक्टर
ट्रांसपोर्टेशन इंस्पेक्टर का काम लोगों और कार्गो के आवागमन में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों और गाड़ियों की जांच करना है।

सालाना औसत सैलरी : 63,680 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 11,700
जॉब ट्रेनिंग : कुछ समय तक प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

वेब डेवलपर
वेब डेवलपर का काम वेबसाइट का निर्माण करना, उनको डिजाइन करना और समय-समय पर उनमें बदलाव करना है।

सालाना औसत सैलेरी : 62,500 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 50,700
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन तकनीशियन
इन तकनीशियनों का काम नए एयरक्राफ्ट या स्पेसक्राफ्ट का निर्माण करने और परीक्षण करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को ऑपरेट और मेंटेन करना है।

सालाना औसत सैलेरी : 61,530 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 2100
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!