नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट-नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (यूजीसी नेट) की परीक्षा शुरू हो चुकी है। पहली बार पांच दिनों
नई दिल्ली: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट-नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (यूजीसी नेट) की परीक्षा शुरू हो चुकी है।पहली बार पांच दिनों (18-22 दिसंबर) तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। हर रोज 91 शहरों के 598 केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा होगी।

सुरक्षित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चेकिंग के कई स्तरों से गुजरना पड़ा। पहली बार सभी 598 सेंटरों पर नजर रखने के लिए एनटीए मुख्यालय, नोएडा में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। कुल 4,000 जैमर्स भी लगाए गए थे।
जानकारी मिली है कि सुबह में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर आना शुरू हुआ, कंट्रोल रूम में हलचल शुरू हो गई। परीक्षा की निगरानी तीन स्तरों- केंद्र, राज्य और मुख्यालय स्तर पर की गई। इसके लिए 24 स्टेट कोऑर्डिनेटर्स, 295 सिटी कोऑर्डिनेटर्स और 742 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भर्ती, एएनएम या स्टाफ नर्स के लिए करें अप्लाई
NEXT STORY