UGC ने एकेडमिक कैलेंडर के लिए जारी किया संशोधित दिशा-निर्देश, पढ़े डिटेल

Edited By Riya bawa,Updated: 25 Sep, 2020 05:11 PM

ugc releases exam and academic calendar for ug and pg courses

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष के छात्रों के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह गाइडलाइन यूजीसी ने एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के...

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष के छात्रों के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह गाइडलाइन यूजीसी ने एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के बाद जारी की है। यूजीसी द्वारा जारी रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी के कारण छात्र बहुत परेशान है।

1 नवंबर से शुरु एकेडमिक ईयर
जारी गाइडलाइन के मुताबिक यूजी और पीजी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए अब नए एकेडमिक ईयर की शुरुआत 01 नवंबर 2020 से की जाएगी।

PunjabKesari

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के पहले ईयर के छात्रों के एडमिशन 31 अक्टूबर तक पूरे हो जाने चाहिए। संशोधित अकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, पहले वर्ष के छात्रों की परीक्षा 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएंगी।

ये है नई तिथियां
दाखिला प्रक्रिया पूरी करने की तिथि – 31 अक्टूबर 2020
पहले सेमेस्टर के फ्रेश बैच के लिए कक्षाओं के आरंभ होने की तिथि - 1 नवंबर 2020
परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक – 1 मार्च 2021 से 7 मार्च 2021
परीक्षाओं के आयोजन की अवधि - 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021
सेमेस्टर ब्रेक – 27 मार्च से 4 अप्रैल 2021
ईवन सेमेस्टर की कक्षाओं का आरंभ – 5 अप्रैल 2021
परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक – 1 अगस्त 2021 से 8 अगस्त 2021
परीक्षाओं के आयोजन की अवधि – 9 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021
सेमेस्टर ब्रेक – 22 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!