Union Budget 2019: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाएगी सरकार, बनेंगे वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस

Edited By Riya bawa,Updated: 06 Jul, 2019 11:12 AM

union budget 2019 government will bring new national policy

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन पहला

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन पहला बजट पेश कर दिया है। बता दें कि मोदी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव करने जा रही है। 
बजट में युवाओं को लेकर भी कई सारी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान उच्च शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर दिया। इसके अलावा खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजनाओं को लेकर अपनी सरकार की योजनाएं भी सामने रखीं। वित्त मंत्री ने विदेशी छात्रों को लुभाने के लिए 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम शुरू करने की बात कही। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार युवाओं को अधिक वेतन की नौकरियों के लिए तैयार करने को कृत्रिम मेधा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स , बिग डेटा, थ्री-डी प्रिंटिंग, वर्चुअल रियलिटी जैसी नई प्रौद्योगिकियों का प्रशिक्षण देने पर ध्यान देगी। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए एक करोड़ युवाओं के कौशल विकास के लिए काम कर रही है। इससे बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने में मदद मिलेगी। युवाओं को देश के बाहर भी रोजगार के लिए तैयार करने के लिए देश के बाहर कौशल के विकास पर ध्यान देंगे एवं साथ ही भाषायी प्रशिक्षण भी देंगे। 

PunjabKesari

ये है शिक्षा के लिए बजट 
1. देश में शिक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए इस वित्‍त वर्ष में वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस बनाने और बाकी पॉलीसी पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्‍ताव है।  
2. सरकार शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए एक नई शिक्षा नीति लाएगी, अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेगी। 
3.  देश में रिसर्च इकोसिस्टम की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का गठन किया जाएगा। 
4.  वित्‍तमंत्री ने वित्त वर्ष 2020 में विश्व स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। 
5. भारत में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए और वैश्‍व‍िक रैंकिंग में भारत के शिक्षण संस्‍थानों को शामिल करने के लिए आईआईटी और आईआईएम जैसे और भी संस्‍थानों को शुरू किया जाएगा। 

Image result for education

6. भारतीय यूनिवर्स‍िटीज से पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों की संख्‍या बढ़े, इसके लिए सरकार 'Study in India' कार्यक्रम शुरू करेगी। 
7. हायर एजुकेशन को बेहतर करने के लिए हायर एजुकेशन कमीशन गठित किया जाएगा। 
8. टीचिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा में ज्ञान स्कीम की शुरुआत होगी। 

Image result for teaching

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!