यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती, 222 छात्र नकल करते पकड़े, 4 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

Edited By Riya bawa,Updated: 26 Feb, 2020 11:09 AM

up board exam 2020 222 cheating cases in up board class exam

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या चार लाख को भी पार कर गई। बता दें कि 18 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में अब तक छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 422205 रही। वहीं, परीक्षा में अब तक नकल करते हुए 222 छात्र पकड़े गए हैं, जबकि इसमें संलिप्त 95 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

PunjabKesari

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख़्त कदम उठाए है। सोमवार तक हाईस्कूल में 5378 और इंटरमीडिएट में 163 छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ीं। दोनों क्लास की परीक्षाओं में 39 छात्र नकल करते पकड़े गए, जबकि 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई की थी।  

पिछले मंगलवार को शुरू हुई थीं बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग ले रहे हैं। कुल 56,07,118 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!