UP Board Exam 2020: एग्‍जाम सेंटर की फाइनल लिस्‍ट जारी, जल्द करें चेक

Edited By Riya bawa,Updated: 03 Dec, 2019 10:03 AM

up board exam 2020 final list of exam center released check soon

उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए...

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए जिलेवार एग्‍जाम सेंटर की फाइनल लिस्‍ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। इस लिस्‍ट में कुल 7786 कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर फाइनल लिस्ट में यूपी के 90 जिलों के एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की गई है।

Related image UP Board Exams

बता दें कि बोर्ड इसके पहले भी एक लिस्‍ट जारी कर चुका है, अब आपत्‍तियों पर विचार करने के बाद फाइनल लिस्‍ट जारी की गई है। बता दें कि बोर्ड ने कॉलेजों को 12 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया था। गौरतलब है कि इस बोर्ड परीक्षा में कुल  5611689 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, इनमें हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थी 30,25,442 और इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थी 25,86,247 हैं। वहीं राज्यभर में कुल 7786 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट की घोषणा भी कर चुका है।

यह एग्जाम दो चरण में आयोजित होंगे। पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू होगा। प्रत्येक जिले के हिसाब से अलग-अलग चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

ऐसे करें चेक 
इस लिस्ट को छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!