सरकार के बड़े बदलाव, जिनसे बदले यूपी में शिक्षा के हालात

Edited By Sonia Goswami,Updated: 07 Feb, 2019 10:26 AM

up board exams from today over 58 lakh students to appear

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पिछले साल नकल पर नकेल कसने में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद इस बार भी परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले भी यूपी सरकार ने प्रदेश में पढ़ाई के स्तर को...

एजुकेशन डेस्कः उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पिछले साल नकल पर नकेल कसने में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद इस बार भी परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले भी यूपी सरकार ने प्रदेश में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई कार्य किए हैं। 

तैयार किया नया सॉफ्टवेयर

इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव होने से बचने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिससे पूरी प्रोसेस पर नजर रखी जाएगी। साथ ही एक चार स्टेप वाला प्रोसेस तैयार किया गया है, जिस प्रक्रिया के तहत कॉपियों का बंटवारा किया जाएगा और उन्हें जांची जाएगा। साथ ही कॉपियों पर कोड लगाए जाएंगे और पेपर के सेट भी बनाए जाएंगे।

PunjabKesari

समय पर परीक्षाएं और नतीजे

योगी सरकार परीक्षाओं के सही समय पर आयोजन करने और परीक्षा खत्म होने के कुछ दिन बाद ही नतीजे जारी करने में सफल हुई है। पिछले साल भी सरकार ने तय समय परीक्षा का आयोजन कर जल्द ही नतीजे जारी किए थे, जिसकी वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कहीं एडमिशन लेने में दिक्कत ना हो। इस बार भी परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

नकल पर लगाई लगाम
 सरकार का दावा रहा है कि बोर्ड ने नकल पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है। सरकार की ओर से नकल रोकने के लिए उठाए गए कदम की वजह से पिछले साल भी नकल पर नकेल की वजह से 10 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। इस वजह से इस बार भी नकल के डर से कम लोगों ने आवेदन किया है. इस बार भी उम्मीदवारों की संख्या में 9 लाख की कमी हुई है।


एनसीईआरटी कोर्स
यूपी बोर्ड ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी कोर्स लागू करने की योजना भी बनाई है। पिछले साल जनवरी में किए गए इस फैसले में कहा गया था कि अब यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी एनसीईआरटी कोर्स की पढ़ाई भी करेंगे।

PunjabKesari
विदेशी भाषा
 हर बोर्ड परीक्षा में एक विषय थर्ड लैंग्वेज का भी रखता है और यूपी बोर्ड में ऐसा था. हालांकि अब इन भाषाओं में विदेशी भाषाओं को जोड़ने की बात भी सामने आ रही है। इससे यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अब विदेशी भाषाओं की पढ़ाई कर सकेंगे।

पास होंगे परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड में पहले परीक्षा केंद्र को लेकर काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब सरकार की नई नीति के अनुसार उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!