UP police result 2018: कई प्रश्नों के जवाब पर उठे सवाल

Edited By Sonia Goswami,Updated: 08 Dec, 2018 11:00 AM

up police result 2018 questions on answer to many questions

सवाल संख्या 16: निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा क

सवाल संख्या 16: निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है?.

ए-चीन

बी-भूटान

सी-नेपाल

डी-बांग्लादेश

जारी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब : ए

-सवाल संख्या 15: प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद सर्वप्रथम किस विदेशी देश का दौरा किया था?.

ए-बांग्लादेश

बी-नेपाल

सी-भूटान

डी-श्रीलंका

जारी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब : ए 

PunjabKesari

चौंकिए मत। ये सवाल और इनके जवाब तो महज बानगी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में कई प्रश्नों के जवाब पर सवाल उठ रहे हैं। संशोधन पर संशोधन के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने जो उत्तर पुस्तिका जारी की है उनमें ऐसे ही कई जवाब पर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। जबकि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई है। 

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 इसी साल 19 जून को सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा पुस्तिका सीरीज 65 भी वितरित की गई थी। इस पुस्तिका में 150 सवाल पूछे गए थे। सभी सवालों के सामने चार-चार विकल्प दिए थे। सही विकल्प चुनकर ओएमआर सीट पर काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से भरा जाना था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निर्देशों का पालन किया। बाद में सवालों के जवाब अपलोड कर दिए गए। कुछ गलतियां देखकर परीक्षा कराने वाली संस्था ने संशोधित जवाब अपलोड किया। अंतिम बार अपलोड किए गए जवाब को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

परीक्षार्थी इधर सवाल उठा रहे हैं और उधर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उर्दू शायरी में ‘फिराक गोरखपुरी' के नाम से कौन प्रसिद्ध है? इस सवाल का सही जवाब रघुपति सहाय है। सही विकल्प सी है जबकि अपलोड किए गए जवाब में विकल्प ए द्वारिका प्रसाद सही बताया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद सर्वप्रथम किस देश का दौरा किया था?

 

इस सवाल का सही जवाब भूटान है और विकल्प सी सही है। अपलोड की गई उत्तर पुस्तिका में विकल्प ए बांग्लोदश को सही बताया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है? सही जवाब नेपाल है और विकल्प सी सही है। हालांकि अपलोड में विकल्प ए चीन को सही ठहराया है। अभ्यर्थी मानते हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। अब वे कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।

 

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!