UPPSC PCS 2016: फाइनल रिजल्ट जारी, कानपुर की जयजीत कौर होरा ने किया टॉप

Edited By Sonia Goswami,Updated: 23 Feb, 2019 10:28 AM

uppsc pcs 2016

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 (PCS-2016) के फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 (PCS-2016) के फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, ये परीक्षा जो 633 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।  

PunjabKesari

कानपुर के खुशालपुरी की जयजीत कौर होरा ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि प्रतापगढ़ जिले के विनोद कुमार पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जिसके बाद प्रयागराज जिले नैनी के नवदीप शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

बता दें, 633 पदों के लिए परीक्षा के फाइनल परीक्षा में 1,935 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिसमें 26 श्रेणियों के पद शामिल थे जिनमें डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शामिल थे। इसमें केवल 630 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। वहीं सहायक रोजगार अधिकारियों के तीन पद खाली रह गए क्योंकि किसी भी आवेदक ने उनके लिए चयन नहीं किया था। डिप्टी कलेक्टर के 53 और डीआई एसपी के 52 पद थे।

PunjabKesari

सबसे अधिक 263 पद नायब तहसीलदार के थे। इसमें असिस्टेंट कमीश्नर (ट्रे्ड कर) के 14 पद, ब्लॉक डेवलोपमेंट ऑफिसर के 21 पद, जिला प्रोबेशन अधिकारी के 7 पद, असिस्टेंट कमीश्नर (इंडस्ट्री) के 1 पद और डिप्टी रजिस्ट्रार के 14 पद शामिल थे। बता दें, प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 27 मई 2016 को घोषित किए गए थे।

2,50,696 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी और 14,615 सफल घोषित किए गए थे. मुख्य परीक्षा 20 सितंबर, 2016 और 8 अक्टूबर, 2016 को प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की गई थी। वहीं इंटरव्यू 24 जनवरी, 2019 को आयोजित किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!