संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू राउंड की तारीखें जारी कर दी हैं। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून 2021 तक चलेंगे।
एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू राउंड की तारीखें जारी कर दी हैं। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून 2021 तक चलेंगे। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास की है, वे उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्यू राउंड के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को किया था। जिसका परिणाम 23 मार्च 2021 जारी किया गया था। बता दें कि, सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कुल 796 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों ध्यान दें कि आयोग इंटरव्यू की तिथि और समय में परिवर्तन के लिए किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऐसे चेक करें इंटरव्यू शेड्यूल
उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर UPSC IAS साक्षात्कार शेड्यूल 2020-21 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद UPSC IAS साक्षात्कार 2021 पीडीएफ फाइल के रूप में प्रदर्शित होगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।
यहां देखें इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल
NATA 2021 admit card : नाटा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NEXT STORY