UPSC : सृष्टि ने परिवार को दिया सिविल सेवा में कामयाबी का श्रेय

Edited By bharti,Updated: 07 Apr, 2019 11:56 AM

upsc credit  success civil service  srishti result

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहकर एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने वालीं भोपाल ...

भोपाल :  केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहकर एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने वालीं भोपाल निवासी सृष्टि जयंत देशमुख का मानना है कि सिविल सेवा के जरिए बेहतर ढंग से समाज सेवा की जा सकती है। सिविल सेवा की अंतिम परीक्षा के कल घोषित नतीजों में सृष्टि ने अखिल भारतीय स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल की है, जबकि महिला वर्ग में वे अव्वल हैं। सृष्टि ने  कहा कि समाज सेवा जनप्रतिनिधि बनकर की जा सकती है, या फिर आईएएस अफसर बनकर। समाज के लिए कुछ करने की चाह ने ही उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अफसर बनने की प्रेरणा दी और परिवार तथा सभी शुभचिंतकों की मदद से वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली बन गयीं।  
PunjabKesari
सृष्टि ने कहा कि उन्होंने भोपाल के कार्मल कान्वेंट स्कूल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से कैमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया।  तेइस वर्षीय सृष्टि एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी इस सफलता पर परिजनों के साथ ही पूरे शहर के लोग प्रसन्न हैं। सृष्टि ने कहा कि एक आईएएस अफसर में निर्णय लेने का अधिकार रहता है और इस अधिकार का उपयोग कर वे समाज सेवा बेहतर ढंग से कर सकेंगी।  प्रशांत
वार्ता 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!