UPSC Prelims Examination 2019: इस बार बढ़ सकती है यूपीएससी प्रीलिम्स कटऑफ

Edited By Riya bawa,Updated: 10 Jun, 2019 11:57 AM

upsc prelims examination 2019 upsc prelimes cut off this time

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ...

नई दिल्ली(पुष्पेंद्र मिश्र): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2 जून 2019 को सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन देश के 72 शहरों में कराया है जिसमें तकरीबन 8-9 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा का जब एनालिसिस किया गया तो यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 को आकलनकर्ताओं ने बीते 5 साल में सबसे कठिन बताया। सूत्रों के मुताबिक जब यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की कटऑफ पर विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बार कटऑफ बढ़ सकती है। सिविल की तैयारी करा रहे केएसजी समूह के एआर खान ने बताया कि इस साल सामान्य कैटेगरी में कटऑफ बढऩे की संभावना है जो कि बढ़कर 100 के आसपास रह सकती है।

वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में यह कटऑफ 90-100, ओबीसी के लिए 90-95, एससी के लिए 84 के आसपास और एसटी के लिए 80-85 रहने की संभावना है। बता दें कि 2016 में अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 116, 2017 में 105 और 2018 में गिरकर 98 हो गई थी। खान ने कहा कि सिविल सर्विस परीक्षा के प्रश्न पत्र सेट करने के दौरान किसी भी ट्रेंड को फॉलो नहीं किया जाता है जिससे हर साल परीक्षार्थी दावा करते हैं कि परीक्षा कठिन है हालांकि इस साल पूछे गए प्रश्न पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न से अलग थे।

बता दें इस साल जीएस पेपर-1 में 100 सवाल (प्रत्येक के लिए 2 अंक) पूछे गए और जीएस पेपर-2 में 80 सवाल (प्रत्येक के लिए 2.5 अंक) के पूछे गए। प्रीलिम्स परीक्षा के दोनों पेपरों में पूछे गए कुल 180 प्रश्नों के लिए 400 अंक निर्धारित होते हैं। जीएस पेपर-2(सीसैट) को पास करने के लिए कम से कम 33 फीसद अंक जरूरी होते हैं।

896 उम्मीदवारों का होगा चयन
इस वर्ष सिविल सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से 896 उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाना है। जिसमें 39 पद नेत्रहीन और तेजाब हमले से पीड़ित दिव्यांगों के लिए आरक्षित हंै। बीते साल परीक्षा में पदों की संख्या 782 थी जिसमें 1994 अभ्यर्थियों को पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चुना गया था। इस वर्ष जारी किए गए यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 के रिजल्ट में 759 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की जिसमें 577 पुरुष और 182 महिला अभ्यर्थी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए चुने गए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!