UPTET आखिरी दिन भी उम्मीदवार नहीं कर पा रहे आवेदन, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Edited By Sonia Goswami,Updated: 04 Oct, 2018 01:57 PM

uptet candidates unable to apply on last day angry on social media pissed off

उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (यूपीटीईटी) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं जिसके चलते  उम्मीदवारों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। सर्वर में खराबी के बावजूद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 में बुधवार...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (यूपीटीईटी) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं जिसके चलते  उम्मीदवारों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। सर्वर में खराबी के बावजूद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 में बुधवार तक 12 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। हालांकि 4 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इधर, बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। अब उम्मीद जताई है कि शासन बृहस्पतिवार शाम तक इस पर निर्णय करेगा।
 

टीईटी 2018 के लिए आवेदन की शुरुआत से सर्वर की खराबी के कारण अभ्यर्थी परेशान रहे। इसलिए वे लगातार आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर हैं। सर्वर को लेकर शिकायतें मिलने और इलाहाबाद में हंगामे के बाद में मंगलवार को यूपीडेस्को ने उसे दुरस्त किया। 
 
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार का कहना है कि टीईटी में अब तक की सबसे बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुआ है। करीब 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क जमा होने की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर निर्णय किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की वेबसाइट ठप होने की वजह से सीसीएसयू के नौ जिलों के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स मुसीबत में आ गए हैं। मंगलवार शाम छह बजे शुरू हुए पंजीकरण में बुधवार शाम छह बजे तक 24 घंटे में लगभग साढ़े छह लाख पंजीकरण हो गए। मंगलवार शाम तक बजे दोबारा वेबसाइट खुलने तक लगभग 6.15 लाख पंजीकरण हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सूचना के अनुसार बुधवार शाम छह बजे तक कुल 1,26,5780 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा लिया।

 
फीस नहीं जमा होने से बढ़ी चिंता
आवेदन करने वालों की शिकायत रही कि कई प्रयास के बाद आखिर में पंजीकरण तो पूरा कर लिया परंतु फीस जमा करने में लगातार परेशानी बनी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पंजीकरण के बाद यदि फीस नहीं जमा हुई तो क्या होगा। कई अभ्यर्थी यह शिकायत करते रहे कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में खाते से पैसा कट जाने के बाद भी उन्हें रसीद नहीं मिली। इस कारण अभ्यर्थी परेशान हैं।

 

नहीं बढ़ी तिथि, आज अंतिम मौका
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से यूपी टीईटी के लिए ऑन लाइन पंजीकरण की चार अक्तूबर अंतिम तिथि तय की गई है। आवेदन के बीच में पूरे आठ दिन वेबसाइट और सर्वर ठप रहने के कारण सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से शासन के पास आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने केलिए पत्र लिखा गया था, अभी तक शासन की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं होने से आवेदन करने वालों में चिंता है कि कहीं तिथि आगे नहीं बढ़ी तो क्या होगा। छात्रों ने शासन से अंतिम तिथि 15 दिन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है, जबकि सचिव परीक्षा नियामक की ओर से सप्ताह भर अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!