यूपी बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन 15474 परीक्षार्थी अनुपस्थित,तीन नकलची पकड़े

Edited By pooja,Updated: 09 Feb, 2019 12:04 PM

uttar pradesh secondary education council exams

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 15,474 परीक्षार्थियों

प्रयागराज: एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 15,474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में दो छात्रा समेत तीन परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में पकड़े गये।  

बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को हाईस्कूल में 1939 जबकि इंटरमीड़एिट की परीक्षा में 13435 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की संपादित परीक्षाओं में पहले ही दिन बड़ी संख्या में 24918 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। इस प्रकार अब तक कुल 40,392 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं।  इसके अलावा दूसरे दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में दो छात्रों समेत तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जालौन जिले में परीक्षा केन्द्र पर नकल करने के आरोप में एक छात्र जबकि एक-एक छात्रा को प्रयागराज और जौनपुर में पकड़ा गया। हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।              

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!