सॉफ्टवेयर डिवैलपरसमेत नौ पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 05 Nov, 2018 08:57 AM

vacancies at 9 posts soon to be done with software developer

नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सॉफ्टवेयर डिवैलपर समेत कुल नौ पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन...

नई दिल्लीः नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सॉफ्टवेयर डिवैलपर समेत कुल नौ पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2018 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :

सॉफ्टवेयर डिवैलपर-I, पद : 01 
सॉफ्टवेयर डिवैलपर-II, पद : 01 
सॉफ्टवेयर डिवैलपर-II, पद : 01 

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक/एमएससी/एमई/एमटेक/एमसीए अथवा डोएक बी/सी लेवल कोर्स किया हो।  
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 35,000 रुपए।
-----------------------
सिस्टम एनालिस्ट, पद : 01 

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी/आईटी/कम्प्यूटर साइंस एंड आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री हो। अथवा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीएससी किया हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष या उससे अधिक का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 49,500 रुपए। 
----------------------------
सीनियर प्रोग्रामर-I, पद : 01
सीनियर प्रोग्रामर-II, पद : 01

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी/आईटी/कम्प्यूटर साइंस एंड आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री हो। अथवा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीएससी किया हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष या उससे अधिक का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 38,500 रुपए। 
----------------------
आईटी असिस्टेंट, पद : 01 

योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो और कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 

वेतन : 19,500 रुपए। 
-------------------
प्रोग्रामर, पद : 01
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक की डिग्री हो या एमसीए/डोएक बी लेवल कोर्स किया हो। अथवा
- किसी भी विषय में बीई/बीटेक के साथ साइंस/मैथ/स्टेटिस्टिक्स/इकोनोमिक्स/कॉमर्स/ऑपरेशन रिसर्च में मास्टर डिग्री और डोएक ए लेवल/पीजीडीसीए कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 24,962 से 30,000 रुपए प्रतिमाह। 
--------------
प्रोग्रामर असिस्टेंट (बी), पद : 01

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- साइंस/मैथ/स्टेटिस्टिक्स/इकोनोमिक्स/कॉमर्स/ऑपरेशन रिसर्च में मास्टर डिग्री और डोएक ए लेवल/पीजीडीसीए कोर्स किया हो।
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन : 21,634 से 26,400 रुपए। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। 
- एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट  (www.nielit.gov.in/delhi) पर लॉगइन करना होगा। 
 
 
महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 19 नवंबर 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.nielit.gov.in/delhi

ई-मेल : empanelment.help@gmail.com

फोन : 011-23644149

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!