सरकारी नौकरी: नालको में निकली वैकेंसी, 72 हजार रुपए  तक मिलेगी सैलरी

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Jan, 2021 04:48 PM

vacancy in nalco salary will be up to 72 thousand rupees

नालको ने ग्रेड 2 और ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव और ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री के पदों पर तीन वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 तय की गई है।

एजुकेशन डेस्क: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। नालको ने मिश्र धातु निगम निगम लिमिटेड के साथ बने जॉइंट उपक्रम उत्कर्ष एल्यूमिनियम धातु निगम लिमिटेड में कई पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नालको द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक ग्रेड 2 और ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव और ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री के पदों पर तीन वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
नालको तथा मिढानी के संयुक्त उपक्रम यूएडीएनएल में ग्रेड 2 एग्जीक्यूटिव (प्रोजेक्ट्स और फाइनेंस) पोस्ट के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक किया हो। या फिर ऐसे उम्मीदवार जो न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री तथा आईसीडब्ल्यूए/सीए/सीएमए के एसोशिएटेड मेंबर हों और कम से कम चार सालों का एक्सपीरियंस सम्बन्धित कार्य में रखते हों। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 30 वर्ष है।

इसी तरह, ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री पदों के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक के साथ आईसीएसआई का सदस्य होना चाहिए तथा कम से कम चार सालों का अनुभव सम्बन्धित कार्य का होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 35 साल है।

वहीं, ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव (पर्चेज) पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए था दो साल फुलटाइम एमबीए किया होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 40 साल है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!