उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी वैदिक गणित

Edited By Sonia Goswami,Updated: 13 Jul, 2018 09:10 AM

vedic mathematics will be taught at up rajarshi tandon open university

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में अब भूगोल, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, होम साइंस और पोषण विज्ञान में भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया जा सकेगा. वैदिक गणित भी पढ़ाई जाएगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में अब भूगोल, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, होम साइंस और पोषण विज्ञान में भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया जा सकेगा. वैदिक गणित भी पढ़ाई जाएगी।  इसमें सर्टिफकेट कोर्स के साथ-साथ डिप्लोमा भी होगा। इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.केएन सिंह ने दी. प्रो. सिंह नोएडा के सेक्टर-62 स्थित क्षेत्रीय केंद्र का निरीक्षण करने आए थे।

 

सिंह ने कहा “वैदिक गणित पढ़ाने का मुख्य मकसद गणित के क्षेत्र में वैदिक काल में मौजूद विधाओं को पुनर्जीवित करना है.” उन्होंने बताया कि योग के पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी के सभी 11 केंद्रों पर अभ्यास करवाया जाएगा। सर्टिफकेट कोर्स के लिए 4 दिन, डिप्लोमा के लिए 5 और पीजी डिप्लोमा के लिए 6 दिन का कोर्स होगा, जिसमें सभी छात्रों का आना जरूरी होगा।

 

उसी के अंतिम दिन ग्रेडिंग हो जाएगी। इसमें दो सत्र होंगे।  पहले में आसन, प्राणायाम होगा और दूसरे में वैदिक सत्र होगा जिसमें देश-समाज से जुड़े किसी ज्वलंत विषय पर व्याख्यान कराया जाएगा। सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से इस समय 98 कोर्स करवाए जा रहे हैं। अपनी दैनिक व्यस्तता के चलते बहुसंख्यक लोग ऐसे हैं जो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए ये कोर्स काम आएंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!