JNU Convocation: भारत को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने का समय- नायडू

Edited By Riya bawa,Updated: 12 Nov, 2019 09:38 AM

vice president inaugurates jnu s 3rd convocation

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं...

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं के लिए समुचित आरक्षण मुहैया करा कर उनके राजनीतिक सशक्तिकरण की हिमायत की। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के तीसरे दीक्षांत समारोह में एआईसीटीई ऑडिटोरियम में बोल रहे थे। जहां उन्होंने इस तथ्य पर खुशी जतायी कि महिलाओं के लिए विशेष दाखिला नीति के कारण संस्थान में कुल विद्याॢथयों में 51 प्रतिशत छात्राएं हैं और अधिकतर छात्र-छात्राएं दूरदराज के इलाकों के और वंचित वर्ग से हैं। 

Image result for jnu convocation

नायडू ने कहा कि मैं संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं के लिए समुचित आरक्षण मुहैया कराकर उनके राजनीतिक सशक्तिकरण पर भी जोर देना चाहूंगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत के लिए शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में फिर से उभरने का समय आ गया है। इसके लिए हमारे विश्वविद्यालयों और शिक्षा के उच्चतर संस्थानों को अध्यापन के तरीकों की नयी दिशा तथा अनुसंधान पर और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। 

भारतीय सभ्यता में, शिक्षा की समग्र एकीकृत दृष्टि पर हमेशा जोर दिया गया है। हमें सीखने के लिए इस बहु-विषयक दृष्टिकोण को वापस लाना होगा। दीक्षांत समारोह के अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक विवि. की उत्कृष्ठ संस्थान बनने में छात्रों के योगदान की सराहना की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!