दूरदराज के छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए ये हैं ऑन एयर माध्यम, आसान होगी पढ़ाई

Edited By Riya bawa,Updated: 18 Jun, 2020 09:50 AM

village students are getting education with the help of on air mode

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से लॉक डाउन कर दिया था जिसके चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए थे। लॉकडाउन में बहुत से छात्र ऑनलाइन माध्यम से स्टडी कर रहे है। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा न होने की वजह से...

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से लॉक डाउन कर दिया था जिसके चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए थे।  लॉकडाउन में बहुत से छात्र ऑनलाइन माध्यम से स्टडी कर रहे है। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा न होने की वजह से स्टडी प्रभावित हो रही है। अब सरकार की ओर से जिन छात्रों के पास इंटरनेट का कनेक्शन या इलाके में इंटरनेट की सुचारू उपलब्धता नहीं है, उनको भी घर बैठे शिक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले ऐसे छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार का जोर ऑनलाइन की जगह ऑन एयर माध्यमों पर है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बकायदा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ एक गठजोड़ भी किया है।

PunjabKesari

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “एचआरडी हर छात्र तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मेरा मानना है कि सीखने की उत्सुकता इंटरनेट की गैर-उपलब्धता तक सीमित नहीं हो सकती है। इस प्रकार, डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के लिए, एमएचआरडी ने डीटीएच प्लेटफार्म पर टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच ऑपरेटरों को स्वयं प्रभा चैनलों को प्रसारित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ करार किया है। इससे पहले स्वयं चैनल डीडी, डिश टीवी और जियो एप टीवी पर उपलब्ध थे।”

ये हैं शामिल
-24 मार्च से अब तक शिक्षा के आन एयर प्लेटफॉर्म को 61 करोड़ हिट्स मिले हैं। स्वयं प्रभा चैनलों पर सभी पाठ्यक्रम सामग्री एनसीईआरटी, एनपीटीईएल, आइआइटी, यूजीसी, सीईसी, इग्नू और एनआइओएस द्वारा प्रदान की जाती है।

-अब भारत में कहीं भी छात्र इन चैनलों के लिए डीटीएच सेवा प्रदाता से अनुरोध कर सकते हैं। आन एयर की मदद से बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस कठिन परिस्थिति में घर बैठे छात्र बिना इंटरनेट के शिक्षा हासिल कर सकते हैं।

-स्वयं प्रभा 32 डीटीएच चैनलों का एक समूह है जो सभी शिक्षकों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषयों, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कानून, चिकित्सा, कृषि आदि जैसे विविध विषयों को कवर करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यक्रम सामग्री प्रदान करता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!