WBJEE 2020: ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, जानें एग्जाम डिटेल

Edited By Riya bawa,Updated: 18 Oct, 2019 05:51 PM

wbjee 2020 online application process starts learn exam details

वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड...

नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड की ओर से 2 फरवरी को इंजीनियरिंग टेस्ट आयोजित कराएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 18 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो गया है। WBJEE एग्जाम पास करने के बाद दाखिला इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्केटेक्चर में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में मिलता है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2019 है। 

आयु सीमा 
एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की न्यूनतम उम्र 17 साल हो। B.Tech programmes के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं है, B.Tech programmes में अधिकतम उम्र सिर्फ Marine Engineering में 25 साल है। 

परीक्षा केंद्र 
अलीपुरद्वार, बांकुरा, बिशुनपुर, बोलपुर, सूरी, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान, कूचबिहार, कुरसेओंग, सिलीगुड़ी, बालूरघाट, रायगंज, आरामबाग, बंदेल, चिनसुराह, श्रीरामपुर, बल्ली, उत्तरपारा, शिबपुर, बोमुरूर, बोमुरूर, बोमुरूर , कलिम्पोंग, सेंट्रल कोलकाता, नॉर्थ कोलकाता, साल्ट लेक, साउथ कोलकाता, मालदा, गर्बेटा, खड़गपुर, मेदनीपुर, कोंताई, हल्दिया, तमलुक, बेरहामपुर, जियागंज, रघुनाथगंज, कल्याणी, कृष्णानगर, नबाद्वीप, पुरुलिया, बैरकपुर, बारासात, बशीरघाट, बशीरघाट , हीरा हार्बर, जयनगर, सोनारपुर, बरूईपुर, सिलचर, अगरतला। 

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 


.

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!