कर्मचारी चयन आयोग के जरिए नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए जल्दी ही मौका आने जा रहा है। इसके लिए एसएससी कुल चार पदों पर एग्जाम की डेट और अन्य जानकारियां साझा करेगा। एसएससी सीजीएल 2018, एसएससी जीडी, एसएससी जेएचटी 2019, एसएससी स्टेनोग्राफर 2019 के लिए एग्जाम आयोजित किए जाने हैं।
नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग के जरिए नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए जल्दी ही मौका आने जा रहा है। इसके लिए एसएससी कुल चार पदों पर एग्जाम की डेट और अन्य जानकारियां साझा करेगा। एसएससी सीजीएल 2018, एसएससी जीडी, एसएससी जेएचटी 2019, एसएससी स्टेनोग्राफर 2019 के लिए एग्जाम आयोजित किए जाने हैं।

अभी तक केवल यही साफ हुआ है कि किन चार सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम होंगे, लेकिन अब तक इन परीक्षाओं को लेकर किसी तरह के शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लिहाज़ा इसके लिए भी अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। एसएससी जल्दी ही एग्ज़ाम शेड्यूल जारी करेगा। अनुमानत हर साल 50 लाख के करीब अभ्यर्थी एसएससी एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं।

इन चार पदों पर अभी से ही काफी आवेदन किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स को एग्जाम के शेड्यूल का का इंतज़ार है जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। शेड्यूल एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी भी आपको इस न्यूज पोर्टल से मिल जाएगी।

ऑफिशियल वेबसाइट से लें अपडेट
इन परीक्षाओं से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा लिहाज़ा आप वहां जाकर अपडेट लेते रहे। इसके अलावा हम भी आपको जैसे ही शेड्यूल जारी होगा ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है।
फीस बढ़ाने पर स्कूल की मान्यता रद्द
NEXT STORY