नव वर्ष 2019-खुलेगा खुशियों का पिटारा,आपको मिल सकती है नई जॉब

Edited By Sonia Goswami,Updated: 24 Dec, 2018 05:03 PM

you got new job in 2019

अगर आप बेरोजगार हैं तो खुश हो जाइए। नया साल आपके लिए खुशियों की सौगात लाने वाला है क्योंकि नए साल में कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी कई पदों पर मेगा भर्तियां करने वाली हैं।

एजुकेशन डेस्कः अगर आप बेरोजगार हैं तो खुश हो जाइए। नया साल आपके लिए खुशियों की सौगात लाने वाला है क्योंकि नए साल में कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी कई पदों पर मेगा भर्तियां करने वाली हैं।  

देशभर के सरकारी बैंकों में करीब 1 लाख से ज्यादा भर्तियां होने वाली हैं। एसबीआई के अलावा बीओआई और केनरा बैंक जैसे बड़े बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी, क्लर्क, पीओ और दूसरे पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नए साल से शुरू हो जाएगी।

सरकारी बैंकों के अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने भी विभिन्न क्षेत्रों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। वेस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलव में साल 2019 से अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी जानकारियां कैंडिडेट्स संबंधित जोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

PunjabKesari
अगर आप यूपी में रहते हैं तो भी आपके पास सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है। यूपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, जीएनएम आदि के करीब 10 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अगले साल से शुरू होगी। इसके अलावा यहां सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।


इंडियन आर्मी भी युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका उपलब्ध करवा रहा है। देशभर के कई हिस्सों में सेना की भर्ती रैलियां नए साल से शुरू हो रही हैं। असम, जोरहाट, कालीकट, अगलतला, गया, टीकमगढ़ में ये भर्ती रैलियां फरवरी से मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

PunjabKesari
इन सबके अलावा नए साल में पुलिस विभाग में भी बंपर वैकेंसियां आने वाली हैं। जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल के 24 हजार के ज्यादा पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। केवल बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस में भी कांस्टेबल के 15 हजार खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!