हाई-प्रोफाइल नौकरी...करोड़ों की सैलरी, फिर भी कैंटीन से सैंडविच चुरा रहा था बैंकर

Edited By vasudha,Updated: 05 Feb, 2020 01:32 PM

millionaire city trader suspended for stealing canteen food

हमारे देश में चोरी की घटनाएं तो जैसे आम बात हो गई है, आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। ऐसी ही घटना देखने को    मिली ब्रिटेन में सिटी बैंक में जहा एक हाई-प्रोफाइल बैंकर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात है कि 9 करोड़ की ऊंची...

बिजनेस डेस्क: हमारे देश में चोरी की घटनाएं तो जैसे आम बात हो गई है, आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। ऐसी ही कुछ हुआ ब्रिटेन में सिटी बैंक में जहा एक हाई-प्रोफाइल बैंकर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात है कि 9 करोड़ की ऊंची सैलरी पाने वाले इस शख्स ने किसी गहने या कार की नहीं बल्कि सैंडविच की चोरी की है, जिसके बाद उसे नौकरी ये सस्पेंड कर दिया गया। 

PunjabKesari

फाइनैंशल टाइम्स की खबर के मुताबिक 31 वर्षीय पारस शाह यूरोप के हाइयेस्ट प्रोफाइल क्रेडिट ट्रेडर्स है। उनका सालाना पैकेज एक मिलियन पाउंड (9,22,40,943 रुपये) का है, उनकी मंथली सैलरी करीब 77 लाख रुपये है। आरोप है कि वह कैंटीन से सैंडविच चोरी करते रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने यह हरकत कितनी बार की है। इन्ही आरोपों के आधार पर उन्हें सिटीग्रुप के यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका के हाई-प्रोफाइल ट्रेड हेड के पद से हटा दिया गया है। 

PunjabKesari

पारस शाह ने कम उम्र में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने साल 2010 में ब्रिटेन की बाथ यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया था। इससे पहले की पढ़ाई उन्होंने लंदन के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल से पूरी की थी। साल 2010 में ही वो एचएसबीसी बैंक के साथ जुड़ गए और सात साल तक वहीं काम करते रहे। इस दौरान पारस अपनी काबिलियत से वो एक के बाद एक कई पदों पर रहे। 2017 में उन्होंने सिटी बैंक जॉइन किया।  पिछले तीन सालों से वो इसी बैंक में काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में वो सिटी बैंक के क्रेडिट ट्रेडिंग डिपार्टमेंट में यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के हेड थे। 

PunjabKesari

पारस शाह के फेसबुक पेज के मुताबिक वो घूमने-फिरने के शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने जॉर्डर और पेरू की सैर की थी. कंपनी में हाईप्रोफाइल अधिकारी होने की वजह से उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। अब माना जा रहा है कि अगर आरोप सिद्ध हुए तो इस केस की वजह से उन्हें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!