Exclusive Interview: 'मिलन टॉकीज' यूपी वाली लव स्टोरी

Edited By Chandan,Updated: 14 Mar, 2019 10:09 AM

exclusive interview with the starcast of film milan talkies

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता अली फजल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ को लेकर चर्चा में हैं। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित यह फिल्म इसी शुक्रवार रिलीज हो रही है। दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ भी इस...

नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता अली फजल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ को लेकर चर्चा में हैं। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित यह फिल्म इसी शुक्रवार रिलीज हो रही है। दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ भी इस फिल्म में दिखेंगी।

यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। यह एक छोटे शहर की कहानी है, जिसमें एक लड़का बड़ा फिल्मकार बनने का सपना देखता है। फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अली फजल, तिग्मांशु धूलिया और श्रद्धा श्रीनाथ ने पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/ हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश : 

युवाओं पर केंद्रित है फिल्म  तिग्मांशु धूलिया
तिग्मांशु धूलिया कहते हैं कि यह अलग तरह की प्रेम कहानी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। यह इलाहाबाद (यूपी) के कुछ दोस्तों की कहानी है, जो कि फिल्में बनाते हैं और चीटिंग गैंग चलाते हैं। फिल्म का मुख्य किरदार अन्नू मिश्रा हैं, जिसकी दो मोहब्बत है- एक फिल्में और दूसरी उसकी माशूका। कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। मुख्य रूप से युवाओं पर केंद्रित इस फिल्म को मैंने पान सिंह तोमर के रिलीज के समय से लिखना शुरू कर दिया था।’

‘इरादा नहीं था, पर अभिनय भी कर लिया’
उनका कहना है कि इस फिल्म में मेरा अभिनय करने का कोई इरादा नहीं था। जो किरदार मैंने इस फिल्म में निभाया है, उसके लिए कई अभिनेताओं से संपर्क किया गया था। मैं कुछ सीन बाद के लिए छोड़ता भी चला जा रहा था, लेकिन सभी के पास डेट्स की परेशानी थी। फिर मैंने सोचा चलो यह किरदार मैं खुद ही कर लेता हूं और मैंने इसमें अभिनय भी कर लिया।’ 

PunjabKesari

‘फास्टफूड की तरह हो गया इश्क’  
तिग्मांशु कहते हैं कि अब तो इश्क फास्टफूड की तरह हो गया है। इश्क किसी से और शादी घरवालों की मर्जी से। यह फिल्म इश्क पर ही बनाई गई है। वैसे इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें सिनेमा के लिए इश्क और महबूबा के लिए इश्क, दोनों तरह के इश्क हैं।’

वह कहते हैं कि मेरी बेटी बचपन से बोलती आ रही है कि पापा कोई तो ऐसी फिल्म बनाओ जो मैं अपने दोस्तों के साथ जाकर देख सकूं। अभी तक अपराध और राजनीति पर ‘ए’ सर्टिफिकेट वाली फिल्में बनाई और उनमें काम किया। फिर मैंने सोचा, चलो इस बार एक ऐसी फिल्म बना ही देता हूं लेकिन बनते-बनते इस फिल्म में काफी समय लग गया। अब मेरी बेटी 20 साल की हो गई है।’ 

मौसम जैसा दर्शकों का मिजाज : अली फजल
अली फजल कहते हैं कि दर्शक काफी संवेदनशील हैं। आज के समय में किसी फिल्म को लेकर पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता। लोगों को कभी कुछ पसंद आता है तो कभी कुछ। मौसम के हिसाब से दर्शकों का मन बदलता रहता है। गर्मी में कुछ और देखना पसंद करते हैं और सर्दी में कुछ और। हालिया रिलीज ‘सोन चिडिय़ा’ बेहतरीन फिल्म थी, लेकिन लोगों ने पसंद नहीं की।’

PunjabKesari

‘इस फिल्म से ख्वाब पूरा हो गया’
उनका कहना है कि जब मिलन टॉकीज के लिए तिग्मांशु धूलिया ने साइन किया तो मेरा ख्वाब पूरा हो गया। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए नया अनुभव रहा। वेब सीरीज मिर्जापुर से काफी अच्छा रेस्पांस मिला। गुड्डू भइया वाला किरदार और इस फिल्म में मेरा किरदार, दोनों बहुत अलग हैं। वह तो बहुत हिंसक था। हां, अगर कुछ मिलता-जुलता है तो सिर्फ बोलने का लहजा और इसके अलावा कुछ नहीं।

सोचा नहीं था फिल्में करूंगी : श्रद्धा श्रीनाथ 
श्रद्धा श्रीनाथ का कहना है कि इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। यह मेरे कॅरिअर के लिए एक बड़ा मौका है। तिग्मांशु धूलिया जैसे निर्देशक के साथ काम करना बड़ी बात है। मैं पहले वकील थी, अब नहीं हूं। अब तो पूरा फोकस सिर्फ अभिनय पर है।

मैं किरदार के लिए कुछ भी कर सकती हूं। वह बताती हैं कि मैं कॉलेज के समय से थियेटर कर रही हूं, शुरू से मुझे अभिनय से प्यार है लेकिन फिल्मों में काम करूंगी, यह कभी सोचा नहीं था। अब सब कुछ सपना-सा लगता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!