Updated: 30 Aug, 2024 05:51 PM
खून, जबरदस्त एक्शन और दमदार लड़ाई के सीक्वेंस से भरपूर भारत की सबसे घातक और सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर, किल 6 सितंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
नई दिल्ली / टीम डिजिटल। निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित तथा धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के तहत हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा निर्मित, किल आखिरकार 6 सितंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर खास तौर पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है!
खून, जबरदस्त एक्शन और दमदार लड़ाई के सीक्वेंस से भरपूर भारत की सबसे घातक और सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर, किल 6 सितंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित यह फिल्म हमे सिहरन पैदा कर देती है क्योंकि हम एक ऐसे ‘खूनी’ सफर के लिए तैयार हैं जिसमें प्रतिभाशाली नवोदित लक्ष्य के साथ-साथ राघव जुयाल और तान्या मानिकतला द्वारा जोरदार एक्शन और दमदार अभिनय देखने को मिलेगा जो फिल्म में अपना अलग ही आकर्षण लेकर आए हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)
लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट ने कहा, 'एक सफल थिएटर रन से लेकर अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने की तैयारी तक किल का संक्रमण मेरे लिए बेहद रोमांचक है। मुझे किल की कहानी लिखने की प्रेरणा 1994-95 के आसपास के एक पर्सनल एक्सपीरियंस से मिली जिसने मुझे हमेशा के लिए हिलाकर रख दिया। इसलिए किल को जितना संभव हो सके उतना कच्चा बनाना मेरे लिए अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने के लिए असल में अहम था। लक्ष्य के कच्चे कौशल, राघव के पेशेवर दृष्टिकोण और पूरी टीम के अटूट समर्थन के बिना किल संभव नहीं होती! मुझे वाकई खुशी है कि दर्शकों ने इसे कैसे जोड़ा और डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसकी रिलीज के साथ मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में दर्शकों को फिल्म का आनंद लेने और इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा।'
नवोदित अभिनेता लक्ष्य ने कहा, 'इस फिल्म के जरिए मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। अपने किरदार अमृत के लिए मैंने बहुत सख्त फिटनेस व्यवस्था का पालन किया। कई बार मैं इस भूमिका के लिए अपनी सीमाओं से परे चला गया। निखिल सर वास्तव में पूरी प्रक्रिया में एक मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं। एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने के बाद मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता! अब जब यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है तो मैं इस जानलेवा एक्शन और खून-खराबे का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों का इंतज़ार कर रहा हूं।' एक्टर राघव जुयाल ने कहा, 'किल के लिए ऑडिशन देने से लेकर लक्ष्य के साथ इसकी शूटिंग तक फिल्म के लिए मेरा पूरा सफर मजेदार रहा है। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटा। किल के साथ मुझे दुनिया को यह बताने का मौका मिला कि मैं भी अभिनय कर सकता हूं और नकारात्मक भूमिका निभाना हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसके लिए बहुत दृढ़ विश्वास की जरुरत होती है। लक्ष्य और मैंने इसके लिए साथ में काफी शारीरिक प्रशिक्षण लिया जिससे वास्तव में ऑफ-स्क्रीन भी हमारा रिश्ता बेहतर हुआ। फिल्म में मेरे किरदार फानी के बारे में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी वह है उसका विचित्र हास्य और व्यंग्य। इस भूमिका के लिए शारीरिक रूप से तैयार होना जितना जरूरी था मानसिक रूप से उतना ही जरूरी था क्योंकि फानी एक चतुर लड़का है और वह फिल्म में रोमांच लाता है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख पाएंगे और इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाते समय किया था!' किल 6 सितंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी!
Source: Navodaya Times