पंजाबी फिल्म 'मियां बीवी राजी की करनगे पाजी' का म्युज़िक लॉन्च, 29 नवम्बर को होगी रिलीज़

Updated: 06 Nov, 2024 03:43 PM

music launch of punjabi film mian biwi raazi ki karenge paaji

विख्यात गायक हंसराज हंस के बेटे पंजाबी फिल्मों के स्टार युवराज हंस, अभिनेत्री शहनाज सेहर और डॉ अनिल के. मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म "मियां बीवी राजी की करनगे पाजी" का हास्य से भरपूर ट्रेलर और मधुर म्युज़िक मुंबई में लांच कर दिया गया।

नई दिल्ली। विख्यात गायक हंसराज हंस के बेटे पंजाबी फिल्मों के स्टार युवराज हंस, अभिनेत्री शहनाज सेहर और डॉ अनिल के. मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म "मियां बीवी राजी की करनगे पाजी" का हास्य से भरपूर ट्रेलर और मधुर म्युज़िक मुंबई में लांच कर दिया गया। 29 नवम्बर 2024 को यह फ़िल्म पंजाब सहित देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर और गीतों को सभी ने खूब पसन्द किया। ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च के अवसर पर निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, ऎक्ट्रेस शहनाज सेहर, लेखक निर्देशक हैरी फर्नांडीज और कपिल शर्मा शो फेम ऎक्टर दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।

फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने कहा कि यह एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है। इस प्रकार की फिल्में पंजाब में दर्शक देखते और पसन्द करते हैं। इस पिक्चर में पंजाब का रंग, पंजाबी गीत आपको देखने को मिलेंगे। आजकल के तनाव भरे माहौल में यह फ़िल्म सबको हसाएगी।

वहीं फ़िल्म के लेखक हैरी फर्नांडीज भी इस पिक्चर के सब्जेक्ट और ट्रीटमेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अनिल के मेहता के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रिएक्शन इसके ट्रेलर और म्युज़िक को मिल रहा है, हम सब का विश्वास और बढ़ गया है कि यह फ़िल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी।"

अभिनेत्री शहनाज सेहर  पंजाबी सूट में बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के गाने बहुत ही खूबसूरत हैं। युवराज हंस के साथ मेरी केमेस्ट्री कमाल की है। फ़िल्म में चाचा जी और बुआ जी पर जो गीत फिल्माया गया है वह मेरा मनपसंद सॉन्ग है हालांकि इसका टाइटल सॉन्ग भी मुझे बहुत अच्छा लगता है।

युवराज हंस इसमें युवराज की भूमिका में और शहनाज सेहर सिमरन की भूमिका में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने सिमरन के अंकल जयदीप (पाजी) का दिलचस्प किरदार निभाया है। स्टोरी लाइन यह है कि युवराज पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजाब से मुंबई आता है और मुंबई में सिमरन नाम की लड़की से उसे प्यार हो जाता है, लेकिन सिमरन के चाचा जयदीप पाजी युवराज को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि वह अपने पार्टनर अजीत सिंह के बेटे सनी से सिमरन का विवाह कराना चाहते हैं। क्या सिमरन और युवराज की प्रेम कहानी सफल होगी? इसे आप फ़िल्म देखकर जान पाएंगे।

निर्देशक जोड़ी हैरी-मेहता का कहना है कि कॉमेडी एक्शन और ड्रामा के साथ इस फ़िल्म का संगीत भी बहुत धूम मचाने वाला हैं  इस फ़िल्म के गीत काला निज़ामपुरी ने लिखे हैं और संगीत जस कियस जी ने दिया है, जो बहुत अच्छा है। म्युज़िक इसका प्लस पॉइंट है।

टी जी एम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म  मियां बीवी राजी की करनगे पाजी के निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, को प्रोड्यूसर स्नेह मेहता, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर तन्वी गौरी मेहता हैं। एक्शन डायरेक्टर दीपक शर्मा, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना और एडिटर अभिषेक मसकर हैं। फ़िल्म के कलाकारों में युवराज हंस, शहनाज सेहर, डॉ. अनिल के. मेहता, स्नेह मेहता, परमवीर सिंह, दीपक राजा, हरप्रीत कौर सासन, सनी मेहता (चेतन राय), भारत नेगी, बनवारी झोल, अनुपम खुराना, के के टंडन, ऋचा तिवारी, सोफिया दून, सुब्रतो  सरकार, करण बिट्टू और अनुपमा बहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!