आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल में शान, रघु दीक्षित, सुकृति-प्रकृति और जसलीन बिखेरेंगे अपना जलवा

Updated: 18 Nov, 2024 05:20 PM

shaan raghu dixit sukriti prakriti and jasleen will spread their magic

14 नवंबर को आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल 2024 को लेकर दर्शक रोमांचित हैं, क्‍योंकि इसमें परफॉर्म करने के लिये कलाकारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है!

टीम डिजिटल। 14 नवंबर को आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल 2024 को लेकर दर्शक रोमांचित हैं, क्‍योंकि इसमें परफॉर्म करने के लिये कलाकारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है! इस साल के फेस्टिवल में भारत के टॉप कलाकारों और आसियान के प्रतिभाशाली बैंड्स की प्रस्‍तुतियों का रोमांचक संगम दिखेगा। यह संगीत की विविध परंपराओं का अनुभव देने वाला एक अनूठा अवसर होगा।

फेस्टिवल की शुरूआत 29 नवंबर को शाम 6:30 बजे 
इस फेस्टिवल की शुरूआत 29 नवंबर को दिल्ली के पुराना किला में होगी जहां सभी के लिये एंट्री फ्री होगी। इसमें भारत के सबसे चहेते म्‍यूजिक आइकॉन्‍स में से दो - रघु दीक्षित और शान की प्रस्‍तुतियां होंगी। यह एनर्जी 30 नवंबर तक बनी रहेगी और उस वक्‍त शानदार वेस्‍टर्न घाट्स और सुकृति-प्रकृति की उत्‍साह से भरी जोड़ी प्रस्‍तुतियां देगी जिनका अंदाज एकदम अलग होगा और वो स्‍टेज पर तरह-तरह के सुरों को प्रस्‍तुत करेंगे। इस फेस्टिवल का भव्‍य समापन 1 दिसंबर  को जसलीन रॉयल की प्रस्‍तुति से होगा, जिन्‍हें दिल को छू लेने वाले अपने गानों के लिये जाना जाता है। उनके गाने दुनियाभर में संगीत के शौकीनों का दिल जीत चुके हैं।

इस फेस्टिवल में भारतीय कलाकारों के अलावा आसियान बैंड्स का एक शानदार लाइन-अप भी होगा और दर्शकों को आसियान क्षेत्र की समृद्ध एवं विविधतापूर्ण संगीत परंपराओं का अनुभव मिलेगा। इस साल के फेस्टिवल में परफॉर्म करने जा रहे हैं थाइलैण्‍ड के टेलीविजन ऑफ, वियत नाम के बक थुओंग, मलेशिया के फ्लोर 88, सिंगापुर के सबसोनिक आई, कम्‍बोडिया के चेट कन्‍हचना, म्‍यांमार के एमआरटीवी, फिलिपिन्‍स के काइया, आदि। यह प्रस्‍तुतियाँ संगीत में आसियान क्षेत्र की विविधता पर रोशनी डालेंगी और भारत तथा आसियान के बीच बढ़ रहे सांस्‍कृतिक सम्‍बंधों को मजबूत भी करेंगी।

आसियान-इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल सिर्फ संगीत का एक जश्‍न नहीं है, बल्कि आसियान और भारत की व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी में निहित गहन सांस्‍कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के लिये एक जीवंत मंच के रूप में यह फेस्टिवल भारत की ‘एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी’ के एक दशक को यादगार बनाएगा। भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। वह मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि उनके साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी और आसियान के सभी 10 सदस्‍य देशों के मिशन प्रमुख भी होंगे।

शहर के संस्‍थापक निदेशक संजीव भार्गव ने आगामी फेस्टिवल पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘‘संगीत सिर्फ किसी प्रस्‍तुति से कहीं बढ़कर होता है। वह हमारी साझा मानवता, हमारी आशाओं और सपनों की अभिव्‍यक्ति होता है। आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल बड़ी खूबसूरती से यह याद दिलाता है कि हमारी अलग-अलग पृष्‍ठभूमि के बावजूद संगीत हम सभी को जोड़ने की ताकत रखता है। इसके द्वारा हम न केवल कलाकरों के तौर पर जुड़ते हैं, बल्कि उन लोगों के रूप में भी, जो एक ज्‍यादा बड़े वैश्विक समुदाय का हिस्‍सा हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!