शर्वरी के टैलेंट की हो रही चर्चा! कबीर खान अपनी प्रतिभाशाली स्टार की सफलता से खुश

Updated: 13 Sep, 2024 01:04 PM

sharvari s talent is being discussed kabir khan happy with the success

प्रतिभाशाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्वरी ने 2024 को पूरी तरह से अपना बना लिया है और वह इंडस्ट्री की सबसे चमकदार युवा अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरी हैं। उन्होंने साल की शुरुआत ‘मुंज्या’ जैसी बड़ी सफलता के साथ की जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रतिभाशाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्वरी ने 2024 को पूरी तरह से अपना बना लिया है और वह इंडस्ट्री की सबसे चमकदार युवा अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरी हैं। उन्होंने साल की शुरुआत ‘मुंज्या’ जैसी बड़ी सफलता के साथ की जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और उनके सोलो डांस नंबर ‘तरस’ ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्होंने 'महाराज' के साथ एक वैश्विक हिट दी और फिर 'वेदा' में अपनी शानदार अदाकारी के लिए उन्होंने काफी तारीफें बटोरी। अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' के लिए तैयार हैं जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी।

शर्वरी का इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट नहीं था लेकिन उनकी यात्रा वाकई प्रभावशाली रही है। उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज़ 'द फॉरगॉटन आर्मी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कबीर जिन्होंने शर्वरी को स्क्रीन के लिए सबसे पहले खोजा था बॉलीवुड में उनकी उभरती हुई स्टार की सफलता से बेहद रोमांचित हैं।

वह कहते हैं, 'जब मैंने 'द फॉरगॉटन आर्मी' के लिए शर्वरी का ऑडिशन लिया तो मुझे खुशी हुई कि मैंने एक दुर्लभ प्रतिभा की खोज की है जो आने वाले सालो में अविश्वसनीय प्रदर्शन करेगी। वह सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। उनकी मौजूदगी और चार्म स्क्रीन पर चमकते हैं - यह एक गिफ्ट है जो बहुत कम एक्टर्स के पास होता है और जिनके पास होता है वे सिनेमा पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।'

शर्वरी के शुरुआती करियर में उनके मेंटर रहे कबीर कहते हैं, 'एक मेंटर के रूप में मुझे उसकी यात्रा पर गर्व है। उसने पहले ही अपनी प्रतिभा से पूरी इंडस्ट्री का ध्यान खींच लिया है। उसे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है लेकिन जिस समर्पण, अनुशासन और दृढ़ता से वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है वह वास्तव में प्रेरणादायक है। वह जानती है कि उसने केवल अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है और इसी कारण वह हर फिल्म के लिए अतिरिक्त मेहनत करती है।'

कबीर मानते हैं कि शर्वरी अपने अद्वितीय अभिनय से बॉलीवुड में एक स्थायी छाप छोड़ेंगी। वह कहते हैं, 'उसे अपने अभिनय के दम पर ही इस प्रतियोगी इंडस्ट्री में ऊंचाइयों तक पहुंचने का भरोसा है। इसके अलावा शर्वरी में वह साहस है कि वह कम यात्रा किए गए रास्ते पर चलती है और ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनती है, जिन्हें करने की हिम्मत बहुत कम लोग करेंगे। यही उसे एक रोमांचक अभिनेत्री बनाता है।'

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!