Updated: 14 Oct, 2024 03:56 PM
बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को फैंस को एंटरटेन करना बखूबी आता है। उनकी हर सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं और मजेदार कमेंट्स की बारिश करते हैं। हाल ही में श्रद्धा ने एक संडे पोस्ट शेयर की जिसमें वह एथनिक वियर में बेहद...
टीम डिजिटल। बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को फैंस को एंटरटेन करना बखूबी आता है। उनकी हर सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं और मजेदार कमेंट्स की बारिश करते हैं। हाल ही में श्रद्धा ने एक संडे पोस्ट शेयर की जिसमें वह एथनिक वियर में बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रही है जैसे श्रद्धा कपूर है'
View this post on Instagram
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
जैसा कि उम्मीद थी, फैंस ने भी चुटीले अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया। एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा, एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रही है जैसे शक्ति कपूर की बेटी हो'।इस पर श्रद्धा ने भी हंसते हुए रिप्लाई किया 'शक्ति कपूर की बेटी होने का घमंड है'। एक और फैन ने कमेंट किया, 'श्रद्धा कपूर एटीट्यूड नहीं दिखाती कभी', इस पर श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए जवाब दिया।
एक फॉलोवर ने तो उनसे उनके संडे स्नैक्स के बारे में भी पूछ लिया कि आज स्नैक्स में क्या खाया श्रद्धा जी तो वहीं एक्ट्रेस ने भी तुरंत जवाब दिया 'वेजिटेरियन कबाब, नान, काली दाल, पनीर'
इसी बीच श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता का जश्न भी मना रही हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है। इस कामयाबी के साथ श्रद्धा ने रिकॉर्ड बनाने वाली पहली फीमेल लीड का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, श्रद्धा कपूर की मासूमियत और मजाकिया अंदाज ने उनके फैंस का दिल हमेशा जीता है!
Source: Navodaya Times