'एंग्री यंग मैन' का ट्रेलर हुआ प्राइम वीडियो पर रिलीज, सलीम-जावेद की सिनेमाई विरासत पर आधारित है डॉक्यूसिरीज़

Updated: 13 Aug, 2024 05:59 PM

trailer of  angry young man  released on prime video

इंडिया के पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज़, 'एंग्री यंग मैन' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। सीरीज तीन भागों में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस सीरीज की कहानी मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर के...

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडिया के पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज़, 'एंग्री यंग मैन' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। सीरीज तीन भागों में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस सीरीज की कहानी मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर, जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है, के जीवन और करियर पर आधारित है। 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो बहुत पॉपुलर हुआ। सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस, एंग्री यंग मैन की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस सीरीज के साथ नम्रता राव अपना डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। एंग्री यंग मेन का प्रीमियर 20 अगस्त को इंडिया और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा। यह प्राइम मेंबर्स के लिए अवेलेबल लेटेस्ट शो है।

कई दिग्गज कलाकारों के कॉमेंट्स हैं शामिल

इस डॉक्युमेंट्री सीरीज के ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग स्टोरी दिखाई गई है। यह दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की दुनिया में ले जाता है और उनकी मशहूर फिल्मों जैसे दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना को दिखाता है, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीनराइटर बनने तक के सफ़र को दर्शाता है। इसमें रेयर ओल्ड फुटेज भी शामिल है, जो उनकी निजी ज़िंदगी, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है। इस सीरीज में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, हेलेन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे सितारों के बेहद प्यारे कॉमेंट्स शामिल हैं। वह बताते हैं कि सलीम-जावेद ने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया है।


सलीम खान कहते हैं, 'मैंने अपना करियर एक अभिनेता के रूप में शुरू किया था, लेकिन पाया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में थी। इसलिए, मैंने लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, जो मेरे लिए अधिक स्वाभाविक था। मैं जावेद से मिला, जो राइटिंग के लिए जुनूनी थे, और साथ में हमने कुछ बेहतरीन काम किए, जिन पर मुझे बहुत गर्व है। हमने एक सफल यात्रा की और इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी। यह बहुत अच्छी बात है कि हमारी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए रिकॉर्ड की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि यह लोगों को अपना बेस्ट करने और समाज की सीमाओं से पीछे न हटने के लिए प्रेरित करेगी। मैं इस बात के लिए उत्साहित हूं कि हर जगह के लोग प्राइम वीडियो पर हमारी कहानी देखेंगे।'

जावेद अख्तर कहते हैं, 'जब मैं एक युवा के रूप में इस शहर में आया था, तो मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई संपर्क और न ही कोई पैसा, और मैं अक्सर भूखे पेट सो जाता था। इसके बावजूद, मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं हमेशा यही जानता था कि मैं अपनी ज़िंदगी की कहानी दुनिया के साथ साझा करना चाहता हूं। हम अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिले समर्थन से वाकई बहुत प्रभावित हुए हैं, क्योंकि हमने अपनी यात्रा साझा की है। मैं सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम प्राइम वीडियो पर अपनी कहानी दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हम संघर्ष से अपने सपनों को हासिल करने तक पहुंचे।'

'एंग्री यंग मैन' की डायरेक्टर नम्रता राव ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए कहा, 'सलीम-जावेद के बारे में इस डॉक्यूसीरीज का डायरेक्शन करना एक शानदार अनुभव रहा है। उनकी कहानी प्रेरणादायक और दिलचस्प पलों से भरी है। एक डायरेक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक शानदार शुरुआत रही है। सलीम और जावेद के साथ काम करने से मुझे लेखन, जीवन और कलाकारों द्वारा चुनौतियों का सामना करने के तरीकों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे नेचुरल स्टोरी टेलर हैं, ईमानदार, मज़ेदार और जीवन से भरपूर। उनकी कहानियों में गहरे विचारों के साथ मज़ेदार यादें भी हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 70 के दशक की बड़ी फिल्मों पर भी नजर डालती है। मैं सभी को 20 अगस्त को भारत और 240 देशों में प्राइम वीडियो पर इन दो दिग्गजों की असली कहानी देखे जाने को लेकर उत्साहित हूं।'

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!