करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर आउट, फैंस ने की जमकर तारीफ

Updated: 21 Aug, 2024 03:38 PM

trailer of kareena kapoor s film  the buckingham murders  out

करीना कपूर खान की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का रोमांचक टीजर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इसने खूब चर्चा बटोरी है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। करीना कपूर खान की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'  का रोमांचक टीजर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इसने खूब चर्चा बटोरी है। करीना कपूर खान और एकता आर कपूर अपनी सफल फिल्मों 'वीरे दी वेडिंग' और 'क्रू' के बाद फिर से साथ काम कर रही हैं। ऐसे में टीजर से इस जोड़ी द्वारा दर्शकों को मिलने वाली एक और बड़ी हिट का इशारा मिल रहा है।

टीजर में कई रोचक जानकारियां हैं लेकिन पुलिस अधिकारी की भूमिका में करीना कपूर खान ने लोगों का ध्यान खास तौर पर खींचा है। फैंस उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसके बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं। करीना कपूर खान की बात करें तो उन्होंने अपने करियर बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। करीना कपूर उस परीवार से आती हैं जहां सभी इंडियन सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं। 

'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स भी शामिल हैं। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनीं 'द बकिंघम मर्डर्स' असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह माहना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रहीं करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!